बारिश आने पर पार्षद द्वारा कराए गए काम की पोल खुल जाती है :श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा

 महिला शक्ति मंच की संस्थापक व अध्यक्ष समाजसेवी श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि जब बारिश आती है तो लक्ष्मण विहार व आसपास के क्षेत्र की हमारे पूर्व पार्षद द्वारा कराए गए  काम की पोल खुल जाती है क्योंकि बारिश के पानी का अभी तक कोई इंतजाम नहीं हुआ काफी घरों में पानी घुस जाता है बरसाती नाले का कुछ निर्माण हुआ लेकिन उसका कोई हिसाब किताब नहीं है और आज तक बिजली के तार भी नहीं बदले गए बिजली का ऐसा हाल हो रखा है अगर कोई फाल्ट हो जाता है तो कई घंटे तक लाइट कट हो जाती है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अभी तक अपने क्षेत्र में घरेलू रसोई गैस की पाइप लाइन भी नहीं डाली गई जिससे लोगों को भारी परेशानी है इतने भारी सिलेंडर उठाए फिरते हैं घरों व गलियों के चार चार बार नंबर चेंज कर दिए गए अभी एड्रेस पूछने पर सभी कंफ्यूज रहते हैं 



और बार-बार अपनी आईडी को कैसे बदलवाए यह भी बहुत भारी समस्या है समाज सेवी श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि पूर्व पार्षद व हमारे कई नेताओं ने 2017 में कम्युनिटी सेंटर बनाने का दावा ठोका था लेकिन आज तक एक ईंट नहीं लगी और अब चुनाव नजदीक आ रहा है तो कम्युनिटी सेंटर भी याद आ रहा है फिर ज्ञापन शुरू हो गए प्रॉपर्टी आईडी आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र जैसे डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए सरकारी कैंप लगवाने चाहिए ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े समाजसेवी संतोष श्रीपाल शर्मा पहले भी इन समस्याओं को लेकर कई बार आवाज उठा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं है इसलिए जीएमडीए व एमसीजी के अधिकारियों से निवेदन है की हमारे क्षेत्र की तरफ ध्यान दिया जाए

Post a Comment

0 Comments