जर्मनी में गोल्ड मेडल जीतने वाले रणवीर सैनी को गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच करेगा सम्मानित

 जर्मनी में गोल्ड मेडल जीतने वाले रणवीर सैनी को गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच करेगा सम्मानित



-रणवीर सैनी के पिता को दी इस उपलब्धि की बधाई

गुरुग्राम।


लिम्का बुक ऑफ  वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले रणवीर सैनी ने फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 में उसने गोल्ड मेडल जीता है। गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच की टीम ने  रणवीर सैनी के पिता कार्तिके को फोन करके बधाई दी। साथ ही रणवीर के गृह नगर लौटने पर सम्मान करने का निर्णय लिया।

जर्मनी के बर्लिन शहर में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स 2023 में गुरुग्राम शहर के रणवीर सैनी सुपुत्र कार्तिके सैनी ने गोल्फ  टूर्नामेंट्स में एक बार फिर गोल्ड जीत कर न सिर्फ अपने परिवार, अपने शहर, बल्कि पूरे भारत देश का नाम रोशन किया है। रणबीर 11 बार नेशनल चैंपियन और 4 बार एशिया पैसिफि चैंपियन रहे हैं। उनके पास लगातार तीन विश्व खेलों (2015, 2019 और 2023) में भारत के लिए 3 पदक जीतने की हैट्रिक की दुर्लभ उपलब्धि है। वह 5 बार लिम्का बुक ऑफ  रिकॉर्ड  धारक भी हैं।17 साल की उम्र में उन्होंने 2015 में लॉस एंजेलिस गेम्स में इस स्पर्धा में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। कम उम्र में ऑर्टिज्म का पता चलने के बाद सैनी ने अपनी मां बख्तार सैनी के प्रोत्साहन पर गोल्फ  खेलना शुरू किया। और रणवीर के चाचा जीव मिल्खा सिंह भारत के अब तक के महानतम गोल्फ खिलाडिय़ों में एक रहे हैं। पिछले कुछ सालों में रणवीर के लिए उपलब्धियों का अंबार लगा है, लेकिन उनकी भूख इस बात का प्रमाण है कि स्पेशल एथलीट एक अलग नस्ल के होते हैं। गुरुग्राम सैनी युवा जाग्रति मंच की और से रणवीर सैनी और उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। उनके भारत लौटने पर गुरुग्राम सैनी युवा जाग्रति मंच द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। गुरुग्राम सैनी युवा जगृति मंच की टीम ने रणवीर सैनी के पिता कार्तिके सैनी को फोन पर दी बधाई।

Post a Comment

0 Comments