कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व भावी मेयर उम्मीदवार कुलदीप कटारिया पूर्व चेयरमैन ने सांसद राव इंद्रजीत से अनुरोध किया कि अगर आप गुरुग्राम का सच मे भला करना चाहते हो तो बारिश में यात्रा करो जलभराव को देखो ट्रैफिक जाम को देखो खंडहर नागरिक हास्पिटल को देखो बस स्टेन्ड को देखो बिनोला यूनिवर्सिटी को देखो गुडगांव यूनिवर्सिटी के अधुरे काम को देखो अधुरे शीतला माता मंदिर को देखो गुडगांव की टूटी सड़को को देखो नगर निगम में भृष्टाचार को देखो जन सुविधा को तरसते गुडगांव को देखो सांसद जी आप ने जो गुड़गांव की जनता से धोखा किया उस को देखो मूलभूत सुविधाओं को तरसती गुड़गांव की जनता को देखो आप के सवागत मे जूतों की माला ले कर बैठी जनता को देखो गुड़गांव की जनता आप को आप को आप को आप के कीय की सजा देना चाहते है गुड़गांव की जनता अपने अपमान का बदला लेना चाहते है अगर आप मे हिम्मत है तो 9338003800 नम्बर पर बात कर के अपना गुडगांव का कार्यक्रम तय करो
0 Comments