पौधारोपण से जरूरी, उसका लालन पालन : नवीन गोयल
आज मदन पुरी वार्ड वेलफेयर एसोसिएशन और हरियाणा प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मदन पुरी वार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की तिमाही बैठक एवम पौधारोपण का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश प्रमुख पर्यावरण प्रकोष्ठ जन प्रिय नेता श्री नवीन गोयल जी ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथियों में श्री कृष्ण लाल पारचा उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम, आर्यसमाज केंद्रीय सभा के पूर्व प्रधान श्री लक्ष्मण पाहुजा विशेष रूप से सम्मलित हुए। इसके अतिरिक्त डॉक्टर धर्माणी, बलदेव कृष्ण गुगलानी, संरक्षक आर्य समाज सेक्टर 7 एक्स, संजय नुहानी,श्री राम शर्मा, अर्जुन मंडल ,श्री एल डी कालरा , कार्यक्रम अध्यक्ष , श्री गौरख लाल वर्मा ,श्री अर्जन दास कोतरा, गोपाल कृष्ण आहूजा , आत्म प्रकाश आहूजा,हरीश वर्मा, एस के बरेजा , राजेश कुमार , खैराती लाल , जगदीश सचदेवा, पवन राजोरिया आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए।महिला सदस्यों में श्रीमती उषा भूटानी, शोभा शर्मा , कविता राजोरिया समेत अनेकों बच्चे और युवा सम्मलित हुए।
वार्ड मदन पुरी वेलफेयर एसोसिएशन तिमाही बैठक का शुभारंभ करते हुए तदर्थ प्रधान श्री दया नंद आहूजा एवम महासचिव श्री राज कुमार भूटानी ( निदेशक हर्बल स्वदेशी ) ने आए हुए मुख्य अतिथि का मालाओं और गुलदस्तों से स्वागत किया। सभी मेहमानों और एसोसिएशन सदस्यों का पौधारोपण कार्यक्रम में स्वागत किया। साथ ही मदन पुरी पार्क के रख रखाव और सर्वसम्ति से पार्क के वास्तविक नाम पर ही कॉलोनी वासियों ने हामी भरी। इसलिए पार्क के नाम को वही श्री हनुमान जी उद्यान रखने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा जायेगा।
अनेक वक्ताओं ने प्रकृति की दया दृष्टि बनी रहे इसके लिए पौधारोपण के साथ साथ ,उसके लालन पालन की ज्यादा आवश्यकता है, इस बात पर बल दिया ।श्री नवीन गोयल जी ने उपस्थित नौजवानों बच्चों और महिला विंग के साथ मिल कर पौधारोपण किया और लोगों का आह्वाहन किया जहां भी जगह मिले , पोधा लगाएं और जब तक पेड़ न बन जाए , उसका लालन पालन करते रहें। साथ ही पूरे बरसात के मौसम में जिले के सभी ब्लॉक में जोर शोर से पौधारोपण जारी रखने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम संयोजक श्री तिलक राज बांगा ( जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ , गुरुग्राम) ने समाज में पर्यावरण में संरक्षण हेतु पौधारोपण को अभियान के रूप में लेने की अपील की। कार्यक्रम की समाप्ति पर अध्यक्षीय संबोधन में ले डी कालरा ने उपस्थित अतिथियों और कॉलोनी वासियों का आभार प्रकट किया ।इसके उपरांत सभी ने जलपान और प्रसाद ग्रहण किया।और अपने लगाए पोधों के लालन पालन की शपथ ली।
0 Comments