आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पिछले 11 दिनों से चले आ रहे सूर्याथन शिविर का समापन समारोह हुआ । यह शिविर योगा फौर वालबीग (yoga for well-being) एवं शुभम त्यागी फ़ाउंडेशन के सहयोग द्वारा किया गया । 11 दिन के शिविर में श्रीमती गोपा जी ने क़रीब75 लोगों को ऑनलाइन सूर्य नमस्कार सिखाया और शुभम त्यागी फ़ाउंडेशन के बच्चों को एन जी ओ में आकर सूर्य नमस्कार सिखाया इस कार्यक्रम से जो भी योगदान मिला वो योगा फॉरवैलबीग टीम ने शुभम त्यागी फ़ाउंडेशन को 12 हज़ार रुपए का चैक दीया ।
सुभम त्यागी फाउंडेशन एक ग़ैर सरकारी संगठन जो गुड़गाँव के सेक्टर 70-A के पलड़ा गाँव में वंचित बच्चों को सशक्त बनाने के लिए पिछले 2 साल से कार्यरत है ।इस संगठन में ग़रीबी की रेखा से नीचे बच्चों को मदद करी जाती है विभिन्न गतिविधियों प्रोग्रामों और सेवाओं को संचालित किया जाता है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य वंचित बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण की सुविधाएँ प्रदान करना है यह संगठन अशिक्षित बच्चों के लिए बाल श्रम से मुक्ति दिलाने के लिए भी प्रयास करता है और उन्हें शिक्षा और कौशल विकास करने के लिए संसाधनों को उपलब्ध कराता है। यह संगठन उदारवादी दानदाताओं और सामाजिक उद्यमियों की सहायता से चलाया जाता है और स्थानीय समुदाय के साथ साझेदारी भी करता है ,इसके सभी सदस्य दिन रात बच्चों के उज्जवल भविष्य को बनाने में कार्यरत हैं।
0 Comments