एफआईआई द्वारा बिजली समस्यायों पर आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता हुए उपस्थित।



कार्यक्रम में उधमियों ने रखी बिजली से संबंधित शिकायते ओर सुझाव।

 

24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया आश्वासन


गुरुग्राम के उधमियों को बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी, 24 घण्टे निर्बाध बिजली  आपूर्ति की कोशिश की जाएगी। उक्त बयान गुरुग्राम बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (एस सी) एमएल रोहिला ने दिए। श्री रोहिला गत देर शाम फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (एफआईआई ) की ओर से सेक्टर 48 स्थित क्लब कापरी में एक कार्यक्रम  बतौर अतिथि शिरकत कर रहे थे।  इस अवसर पर  फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी और फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता ने मुख्य अतिथि को गमला भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान फेडरेशन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने बिजली से संबंधित अपनी समस्याएं शिकायतें और सुझाव को अधीक्षण अभियंता के समक्ष रखा। उन्होंने सभी की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और सभी समस्याओं के निवारण का ठोस आश्वासन भी दिया। 

एफआईआई के जिला महासचिव डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने कहा कि उद्योग जगत के लिए बिजली लाइफलाइन है यदि इसमें किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो औद्योगिक कामकाज पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है। अक्सर देखने में आ रहा है कि बिजली कटौती से संबंधित सूचना उद्यमियों को समय से नहीं मिल पाती है। यदि बिजली से संबंधित किसी प्रकार की कटौती की सूचना उद्यमियों को समय पर दे दी जाए तो वह उसी हिसाब से अपनी तैयारी करने में सक्षम होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम किसी भी प्रकार का हो बिजली से संबंधित समस्या औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पन्न हो ही जाती है। देखा जाए तो बिजली व्यवस्था में पहले से सुधार तो है लेकिन अभी भी पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की जरूरत है। फ़ेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष



उद्यमी रवीन जैन ने सेक्टर-37औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत की गई खुदाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिजली के तारों को जमीन में दबाने को लेकर सड़कों के किनारे जगह-जगह पर खुदाई की गई है। तार डालने के बाद भी इन्हें ठीक से ढका नहीं गया है। फैक्ट्रियों के सामने आए दिन औद्योगिक माल ढुलाई करने वाले वाहन इन गड्ढों में फंसते रहते हैं। बरसात के बाद तो समस्या और भी गहरा जाती है।  

पायनीर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव उद्यमी कंवर सिंह और उपाध्यक्ष अमन गुप्ता ने तावडू रोड पथरेड़ी स्थित पायनियर इंडस्ट्रियल पार्क क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्या का मुद्दा उठाया। इनका कहना था कि इस औद्योगिक क्षेत्र में बिजली को लेकर बहुत अधिक समस्या है। सुबह जैसे ही फैक्ट्रियों में काम शुरू होता है वैसे ही प्रति दिन लगभग दो घंटे के लिए बिजली गुल हो जाती है। इससे फैक्ट्रियों में कामकाज पूरी तरह से बंद हो जाता है। क्षेत्र में बिजली कनेक्शन से संबंधित विषय को भी इन्होंने अधीक्षण अभियंता के समक्ष रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दीपक मैंनी  ने सेक्टर-37 में 66 केवी पावर सब स्टेशन का काम जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की तथा पायनियर इंडस्ट्रियल एरिया मे बिजली से संबंधित मांगों को जल्द पूरा करने के लिए कहा l इस पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसे लेकर प्रक्रिया चल रही है। 6 से 8 माह में यह काम पूरा हो जाएगा। एमएल रोहिल्ला ने सभी शिकायतों को सुनने के बाद इनका सिलसिलेवार जवाब दिया। श्री रोहिला ने उपस्थित सभी उधमियों को संबोधित करते हुए कहा कि  जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में फेडरेशन की ओर से लाई गई है उनका चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। 



उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बिजली की कोई कमी नहीं है यदि कहीं सिस्टम पुराना है या उसमें किसी प्रकार की दिक्कत है तो उन्हें ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार का काम हुआ है। सेक्टर 37 औद्योगिक क्षेत्र में बिजली से जुड़ी जो भी समस्या है उसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा। बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड करने को लेकर सेक्टर 37 में जो भी खुदाई हुई हैं उसको लेकर उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना से संबंधित अधिकारियों के साथ बात की है एक माह में यह काम पूरा हो जाएगा। पायनियर इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली से संबंधित व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रपोजल तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया है।  जल्द ही वहां की सभी समस्याएं सुलझा ली जाएंगी। अधीक्षण अभियंता रोहिला ने उद्यमियों से कहा कि वह बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में उन्हें व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं जिसका त्वरित रिस्पांस उन्हें दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई बिजली कर्मचारी उद्यमियों को परेशान करे तो इसकी भी शिकायत व उनके व्हाट्सएप नंबर पर करें। कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी, वरिष्ठ उधोगपति जीपी गुप्ता, फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रविन् जैन, महासचिव डॉ. एसपी अग्रवाल, ,  कोषाध्यक्ष डीपी गौड़, अमन गुप्ता पायनीर इंडस्ट्रियल पार्क एसोसिएशन के महासचिव कंवर सिंह जून  राजेश गुप्ता, डॉ. केके अग्रवाल, राजेश ग्रोवर, विनोद अग्रवाल, हरिकिशन गोयल, , बलवीर जैन, सुशील, पुनीत गुप्ता, दुर्गेश वाधवा, हिमांशु, नरेंद्र चौधरी, अधिवक्ता हरिकेश शर्मा, बिजली विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments