शराब के ठेके को हटवाने के लिए साथ आए राज चैहान

 


Gurugram/Ajeybharat 

हीरो हौंडा चौक के पास सर्विस लेन जोकि खांडसा गांव का मुख्य रास्ता है उस सर्विस लेन पर बहुत बड़ा डे दारु का ठेका और उसके साथ में ही बहुत बड़ा हाथ था जिसके कारण गांव के बहुत सारे नौजवान और माता बहने परेशान थी और कंपनियों से आने जाने वाले वहीं पर रोड पर बैठकर दारू पीते थे जिससे काफी एक्सीडेंट और कोई तो निर्वस्त्र होकर ही काफी बुरा माहौल था उसके विरोध में पिछले 10 दिन से खांडसा गांव के पूरी सरदारी और आसपास खटोला गांव के सरपंच सुबह सरपंच और बहुत सारे नत्थू सरपंच मोहम्मदपुर झाड़सा से यानी कि 57 गांव के सरपंच और खांडसा गांव की पूरी सरकारी ठेका बंद कराने के विरोध में और बार बंद कराने के विरोध में प्रशासन को नोटिस भी दिया है और लगातार बैठी भी हुई है कि यह ठेका बंद कराई जाए तो इसके लिए डीसी साहब से भी मिले हैं 



उन्होंने भी आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है कि आश्वासन नहीं दिया गया कि आगे नहीं चलेगा और ठेके के लिए हरियाणा सरकार इंवॉल्वमेंट लग रही है डीसी साहब के ऊपर भी शायद प्रेशर है लेकिन गांव की और आसपास के गांव की सभी की डिमांड है कि ठेका यहां से हटना चाहिए इसमें अभिनेता राज चौहान ने भी कहा है कि इससे युवाओं को और बहुत सारे स्कूल के बच्चे यहां से निकलते और आसपास स्कूल भी हैं तो इसका एक दुष्प्रभाव पड़ता है तो इसको ठेके को तुरंत कार्रवाई करके हटाया जाए और गांव के इश्क में अग्रणी भूमिका ओमबीर चौहान ढोला सतपाल रिंकू प्रधान सुरेश रमेश हरिया स्वामी दिल की दिनी दिनेश शर्मा जी पिंटू शर्मा राकेश और अन्य बहुत सारे गांव के आसपास गांव के सरदारी इसके लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहां पर बैठी हुई है

Post a Comment

0 Comments