नो-एंट्री में वाहन संचालन की परमिशन के लिए आवेदक अब ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं।

नो-एंट्री में वाहन संचालन की परमिशन के लिए आवेदक अब ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं।



गुरुग्राम: 28 जून 2023


▪️यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा आवश्यक सामान की डिलीवरी करने वाले वाहनों को नो एंट्री के दौरान संचालन की परमिशन देने के सम्बंध में आवेदन ऑनलाइन स्वीकर किए जाएंगे।


▪️आवश्यक सामान की डिलीवरी करने वाले सभी वाहन चालकों/मालिकों को सूचित किया जाता है कि  नो-एंट्री के दौरान भी अपने वाहनों के आवागमन की परमिशन हेतु अपने (वाहन चालक/मालिक) व वाहन के सम्बन्धित दस्तावेज सहित अपना आवेदन https://onemapdepts.gmda.gov.in/vmp पर अपलोड कर सकते हैं। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा नो-एण्ट्री में परमिशन के संबंध में अब किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments