फेडरेशन के मेट्रो विस्तार की मांग पर लगी मुहर
- हुडा सिटी सेंटर-साइबर सिटी मेट्रो लाइन की मंजूरी से उद्योग जगत उत्साहित
- इस मेट्रो रूट के जरिए विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र जुड़ जाएंगे
गुरुग्राम : फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, हरियाणा की ओर से हुडा सिटी सेंटर-साइबर सिटी मेट्रो लाइन की मंजूरी का स्वागत किया गया है। इस महत्वपूर्ण मेट्रो लाइन को मंजूर कराने के लिए फेडरेशन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। बता दें कि फेडरेशन द्वारा इस मेट्रो विस्तार की मांग लगातार की जा रही थी।
फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस बारे में जो निर्णय लिया गया है, उससे गुरुग्राम की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इससे जहां एक और ट्रैफिक जाम की समस्या का निदान होगा वहीं दूसरी ओर वायु प्रदूषण नियंत्रण में भी बड़ी मदद मिलेगी।
दीपक मैनी ने कहा कि इस मेट्रो सेवा के विस्तार से विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र जिसमें सेक्टर 37, सेक्टर 34, उद्योग विहार, बहरामपुर, सेक्टर-36, खांडसा रोड, बसई कादीपुर और दौलताबाद आपस में जुड़ जाएंगे। इन सभी औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक कामगारों का आना जाना सुचारू हो जाएगा। अभी वह प्रति दिन यातायात जाम में फंसते रहते हैं। इसमें तो सेवा के शुरू होने के बाद उनकी यह समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
गुरुग्राम में उद्योग जगत के लिए ही नहीं आमजन के लिए भी वायु प्रदूषण लंबे समय से समस्या का कारण बना हुआ है। इसमें तो सेवा के विस्तार की बात है सड़कों से हजारों वाहन कम हो जाएंगे इससे वाहन जनित उत्सर्जन से होने वाले वायु प्रदूषण में भारी कमी आएगी। फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आग्रह किया गया है कि इस प्रस्तावित मेट्रो लाइन के कार्य को धरातल पर जल्द से जल्द शुरू किया जाए, जिससे कि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके। मेट्रो लाइन के विस्तार से दूरगामी लाभ भी होंगे इससे गुरुग्राम के औद्योगिक विकास और पूंजी निवेश के मामले में तेजी आएगी।
0 Comments