अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आज कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों ने मिलकर योगाभ्यास किया।कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रो राकेश डबास द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र अंतिल ने बताया कि योग हमारी संकृति की एक ऐसी अनुपम पद्धति है जिसे समस्त विश्व ने सहर्ष स्वीकारा है।भारत विश्व गुरु था और आगे भी रहेगा।उन्होंने अपने सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।इस मौके पर डॉ अंतिल ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए पौधा रोपण भी किया।इस मौके पर कॉमर्स विभागाध्यक्ष तरुण लता, अनुशासन एवं मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़, प्रो राजकुमार शर्मा,एन सी सी अधिकारी प्रो सुशील सैनी, एन एस एस अधिकारी प्रो गोबिंद,प्रो वसुधा मैत्री, प्रो ज्योति बल्हारा,प्रो राकेश डबास,प्रो डॉली, प्रो वर्षा बंसल,प्रो सुनीता, प्रो विवेक, प्रो प्रवीण, प्रो शीतल, प्रो पूजा रानी,प्रो पूजा यादव, प्रो कंवर सिंह, प्रो डॉ राजेश सहवाग सहित अन्य प्रोफेसर और आई टी आई से इंस्ट्रक्टर राजकुमार व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments