सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ पंकज पाठक की अगुआई मे

 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में आठवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन,हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से मिलती है भय से मुक्ति और पूरी होती है मनोकामनाएं



गुरुग्राम,13 जून 2023। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में आठवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजनआयोजन किया गया।जिसमें ना केवल पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं साढ़े 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया।इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

भक्ति भजन से होता है जनमानस का कल्याण

इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि यह तो बजरंगबली की कृपा है कि मुझे आज इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला है। मैं यहां पर जितने भी सनातन धर्म से जुड़े लोग हैं, उनसे आग्रह करेंगे कि इसमें आप लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वहीं उन्होंने कहा कि भक्ति भजन कल्यानार्थ के लिए किया जाता है। जिससे विश्व का कल्याण, लोगों का कल्याण के साथ ही जनमानस का कल्याण हो। इसे उसी उद्देश्य से शुरू किया गया है। जिससे सनातन धर्म के प्रति लोगों का श्रद्धा बरकरार रहे और विश्व का कल्याण हो।

समाजसेवी पंकज पाठक ने कहा हनुमान चालीसा पढ़ने से साधक को जीवन की समस्याओं व भय से मुक्ति प्राप्त होती है। गोस्वामी तुलसीदासजी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में चमत्कारी शक्तियों का वर्णन किया गया है, जिनका पाठ करने से हनुमंत कृपा जरूर मिलती है।

 

हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को पराक्रम, साहस, सेवाभाव, भक्ति और कृपा बरसाने वाला देवता माना गया है। रामभक्त हनुमान कलयुग के देवता हैं और आज भी इस पृथ्वी पर चिरंजीवी हैं।

भगवान हनुमान के बल, पराक्रम, शौर्य और स्तुति का वर्णन हनुमान चालीसा में किया गया है। गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा लिखा गया हनुमान चालीसा में भगवान हनुमानजी के कई चमत्कारी शक्तियों का वर्णन किया गया है। हनुमान चालीसा के पाठ से सभी लोगों के दुखों और परेशानियों को स्वयं भगवान हनुमान हर लेते हैं। पवन पुत्र हनुमान जी भोलेनाथ के रूद्रावतार हैं। कलयुग के समय में हनुमान जी की आराधना शीघ्र फलदायी मानी गई है। हिंदू धर्म में भगवान हनुमानजी की पूजा, आराधना और वंदना बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव से की जाती है। हिंदू मान्यता के अनुसार हनुमानजी ऐसे देवता हैं, जो बहुत जल्द प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं। धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमानजी ऐसे एक देवता हैं जो कलयुग समय में भी पृथ्वी लोक पर मौजूद हैं और अपने भक्तों के ऊपर आने वाली हर विपदा को दूर करते रहते हैं।  हर प्रकार के दुखों के निवारण, भय से मुक्ति और अपने आराध्य हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का नियमित पाठ अवश्य किया जाता है। गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में चमत्कारी शक्तियों का वर्णन किया गया है, जिनका पाठ करने से हनुमंत कृपा जरूर मिलती है। 

इस आयोजन के संबंध में समाजसेवी पंकज पाठक ने मीडिया को बताया कि हमारी सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए और अपनी भारतीय संस्कृति के लिए कुछ करने का की भावना वश हर मंगलवार  को हम सभी मिलकर के एक छोटा सा अभियान प्रभु श्रीरामकृपा और सभी स्थानीय  लोगों  की सहमति से हम  कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रभु इच्छा और प्रेरणा के अनुसार  हम सब मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ  हर मंगलवार को हम सभी मिलकर स्थान-श्री शक्ति मंदिर,  श्री राम सोसाइटी लक्ष्मण विहार, गली नंबर -190 में होता है  ।

इस कार्यक्रम का  समय हर मंगलवार साध्य  07:00 रहेगा ।

आप सभी भक्तों  से निवेदन है सभी सपरिवार हनुमान चालीसा के पाठ के लिए समय से पहुँचे और आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर योगदान दें ।

इस मौके पर आयोजन में विनोद सुदान,स्नेहलता,आयुष,रमेश चंद्र शर्मा,सौर्य कौसिक,सुनील,संतोष,देव,तमन्ना,रुपाली,वर्षा,राज कुमार ,सुनील,विनीत,विनय,आनंद,कुशल योगी,महेंद्र राठी,सुनील,विनीत,विनय,आनंद,नीलेश सिंह, वेद प्रकाश,विष्णु दत्त गौर, संतोष ठाकुर ,समाज सेवी प्रशांत भारद्वाज ,हवा सिंह ,पंकज पाठक,के अलावा अनेक गणमान्य भक्त आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments