डीपीजी आईटीएम के ’यूथ एंड बायोस्फीयर क्लब’ ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
गुरुग्राम के सेक्टर 34 में स्थित डी.पी.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के उपलक्ष में साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर डा. प्रीति गहलोत जी तथा निदेशक प्रो. (डा.) आर सी कुहाड़ जी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को प्रदूषण की समस्या के प्रति जागरुक करना था।
कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर डा. प्रीती गहलोत जी अपने सम्बोधन में कहा कि मानव जीवन और पर्यावरण के बीच गहरा सम्बंध है। प्रकृति के संरक्षण के बिना जीवन सम्भव नहीं है। ऐसे में मानव और पर्यावरण के बीच सन्तुलन बैठाना बहुत ही आवश्यक हो गया है। लोगों मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये।
कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. आर सी कुहाड़ ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक सुन्दरता को सदैव बनाये रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जितना हम प्रकृति से ले रहे हैं उतना लौटा नहीं पा रहे हैं। आधुनिक औद्योगिक क्रांति के युग में हमने शुरू से ही पर्यावरण को अनदेखी किया गया है। आज इसके परिणाम मानव जाति के साथ सम्पूर्ण जीव-जन्तुओं को झेलने पह रहे हैं। धरती पर जन जीवन सुरक्षित रखने के लिये पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरुरी है। विद्यार्थियों को प्रकृति के करीब लाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने साईकिल रैली का आयोजन किया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ’न वाहन हों, न प्रदूषण हो’ था। कॉलेज के रजिस्ट्रार प्रो. टी. आर नरूला ने बताया कि पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है, आज प्रकृति की सुन्दरता को बचाने के लिये हमें विशेष कदम उठाने की जरूरत है। छात्र-छात्राओं ने आनंद के साथ साइकिल चलाई और प्रकृति का लुत्फ उठाया। इसके अलावा संस्था ने छात्रों को टी शर्ट, मेडिकल किट और पानी की बोतलें वितरित की। छात्रों ने प्रकृति की सुंदरता का आनंद लिया और दैनिक तनाव से आराम महसूस किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल के.एस ठाकरान जी, राजिस्ट्रार टी. आर नरूला, डीन एक्डमिक प्रो. मुकेश यादव, टीपीओ स्वाती भारद्वाज, डॉ रिम्मी सिंह, देवजनी भट्टाचार्य, असि प्रो. मोनिका ठाकरान, असि. प्रो. वंदना कौशिक, असि. प्रो. अविक्षित शर्मा, असि. प्रो. भावना, प्रो० यश धनकड़ आदि उपस्थित रहे।
0 Comments