महिला एवं बाल विकास विभाग की मुहिम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आज आंगनवाड़ी शिवनगर, हरी नगर ,नाहरपुर रूपा में बालिकाओं का कुआं पूजन मनाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी इस योजना को सभी जिलों में लागू किया गया है।
और सभी जिलों में मीडिया अभियान चलाया जा रहा है। बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार इस योजना के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है ताकि देश में बढ़ रहे लिंग अनुपात को सुधारा जा सके। समाज में बेटियों को भी बेटों की तरह मान सम्मान मिल सके।
साथ में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला को ₹5000 की राशि दी जाती है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बल बल मिल सके और जन जन तक इस नारे को पहुंचाया जा सके। कन्या कुआं पूजन मनाना भी हमारी इस योजना का एक हिस्सा है। सभी माताओं को बुलाया गया उन को जागरूक करने के लिए उनको योजनाओं से अवगत कराया गया।
कॉलोनी हरीनगर निवासी शिवानी वाइफ ऑफ राहुल ने अपनी दूसरी बेटी पैदा होने पर उसका आज का पूजन किया । इस कार्यक्रम में सर्कल सुपरवाइजर श्रीमती सुषमा देवी मौजूद रहे । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला शर्मिला कुसुम मंजू अनीता और मीना और किरण आदि मौजूद रहे। प्रसाद बांटा गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 Comments