चितौड़गढ़ के RTDC होटल
पन्ना में गोपाल किरण समाज सेवी संस्था के तत्वाधान में मदर डे पर थीम मातृ शक्ति के तहत ग्लोबल प्राइड वूमेन अचीवर्स अवार्ड देने हेतु राष्ट्रीय सेमिनार-2023 का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), अति विशिष्ट अतिथि आर.एस. वर्मा (IES),श्रीमति संतोष मीणा (सोशल एक्टीविस्ट), भीमरत्न लखमीचन्द गौतम (अवर सचिव),नरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रयास ,चितौड़गढ़ ,मोहन सिंह निरीक्षक, रेडियो मुख्यालय भोपाल, रविन्द्र सिंह यादव,(आयुक्त नगर परिषद्), शाहना खानम (ASP) शामिल हुए तथा अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने की l इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया l
पन्ना होटल में आयोजित ग्लोबल प्राइड वूमेन अचीवर्स अवार्ड का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), अति विशिष्ट अतिथि आर.एस. वर्मा (IES),श्रीमति संतोष मीणा (सोशल एक्टीविस्ट), भीमरत्न लखमीचन्द गौतम (अवर सचिव), रविन्द्र सिंह यादव,(आयुक्त नगर परिषद्), शाहना खानम (ASP) सहित अन्य अतिथियों ने भारतरत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करके किया । सभी अतिथियों का गोपाल किरण समाज सेवी संस्था की ओर से बैज लगाकर पंचशील का पटका व फूलो की माला पहना कर स्वागत किया गया l
इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS) ने मौजूद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों से अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में आगे बढ़कर कार्य करने वाली महिलाओ को ही सम्मानित किया जाता है, आज महिलायें पुरुषो के बराबर कार्य करती है और ये सब बाबा साहब के सविंधान की वजह से हुआ है l एक समय ऐसा था जब महिलाएं घर बाहर नहीं निकलती थी हमेशा घूँघट में रहती थी और चूल्हा चौके का ही कार्य करती थी l आज की महिलाएं पुरुषो से ज्यादा कार्य करती है, घर का कार्य करने के बाद नौकरी आदि करती है l कल्पना चावला को आज दुनिया जानती है यदि वो घर में रहती तो क्या दुनिया उन्हें जानती कल्पना चावला ने अपनी योग्यता के बल पर आसमान को छुआ तभी ये संभव हुआ l
बाबा साहब ने कहा था कि देश की महिलाओ की खुशहाली का रास्ता शिक्षा ही है । महिलाएं शिक्षित होंगी तो अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकती है l उन्हें पता था कि जब तक कोई भी व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा, संगठित नही हो सकता तब तक वह संघर्ष नहीं कर सकता है । शिक्षा वो चाभी है, जिससे दुनिया का हर ताला खुलता है । इससे जंग लगे भी ताले खुल जाते हैं ।इसके अलावा उन्होंने अन्धविश्वास, पाखंडवाद और महिलाओ के अधिकारों के बारें में विस्तार से बताया l
मुख्य अतिथि कैलाश चन्द मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओ को किसी भी प्रकार से डरना नहीं चाहिए और बिना सत्य को जाने किसी की बात को नहीं माने l अपने बच्चो को खासकर लड़कियों को जरुर शिक्षित बनायें l कार्यक्रम में सभी अतिथियों व अन्य सहभागी ब सदस्यों ने मातृशक्ति पर अपने - अपने विचार रखें ।
कार्यक्रम में मुहं से पेंसिल द्वारा चित्रकारी करने वाली दिव्यांग बालिका ख़ुशी बराहदिया,ग्वालियर
को मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कारित कर प्रोत्साहित किया गया l इसके अलावा मुकेश बोहरा द्वारा लिखित अमन की किताब का विमोचन व जलेश्वरी गेंदले द्वारा लिखित चेतना के बीज नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया lश्रीमती फरहत उन्नीसा खान, माध्यमिक शिक्षक बेरखेड़ी, सिरोंज, विदिशा ने कहा कि आदर्श स्वभाव ,कर्मठ और समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी
श्री निमराजे जी के विचारों ने, हमें बहुत प्रभावित किया । आप एक आदर्श समाज, सूत्र धारक हैं । हम सबको आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए । ताकि एक आदर्श समाज का सशक्त समता मूलक समाज बन सके।वक्ताओ के संबोधन के उपरांत कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों से अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं व पुरुषो सहित 140 प्रतिभाओ को जो कि 22 राज्यों से आए चयनित सदस्यों को अवार्ड देना आरंभ किया । यह अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले सदस्यों को दिया गया । नवाचारी शिक्षण पद्धति, समाज हित से जुड़े क्षेत्र में ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों से आए सम्मानित सदस्यों को सावित्री बाई फुले गौरव सम्मान अवार्ड व सिंबल ऑफ़ नॉलेज डॉ० बी.आर. अम्बेडकर अलंकरण से अतिथियों द्वारा मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l संस्था द्वारा सभी सहभागीयों के लिये रुकने होटल और गेस्ट हाउस में रुकने खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी।
धन्यवाद पन्ना होटल और मैनेजमेंट l सभी ने पेट भर कर भोजन किया । उसके बाद सभी ने अपनी-अपनी विदा ली । इस प्रकार यह प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
इस प्रोग्राम में सभी चयनित सदस्य , से 3 दिन पूर्व से आने लगे थे । कार्यक्रम मैं स्वागत गीत श्री मनोज कुमार अनिल, शिक्षक, सन्त कबीर नगर द्वारा प्रस्तुत किया गया । स्वागत भाषण सहायक प्राध्यापक डॉ. दिलीप कटारे जी प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम के उद्देश्य व इसकी उपयोगिता को श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने प्रस्तुत किया। संस्था के कार्य व उद्देश्यों पर श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव जी ने प्रकाश डाला ।
0 Comments