गुरुग्राम: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया ने वैश्य समाज सैक्टर 4 एवम 7 की धर्मशाला में अग्रवाल समाज के बंधुओं को अग्रमहाकुंभ में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर श्री गोयल ने समाज के बंधुओं को संबोधित करते हुए बताया कि अग्रवाल समाज की एकता के लिए, युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए, व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए, समाज के राजनैतिक अस्तित्व के लिए, समाज के स्वाभिमान एवं सम्मान के लिए और अग्रोहा के विकास व निर्माण के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी के नेतृत्व में 23 जुलाई 2023 को विद्याधर नगर स्टेडियम के प्रांगण में "विराट अग्र महाकुंभ-2023" का विशाल आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ सम्पूर्ण अग्रवाल समाज में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। इसके माध्यम से अग्रवाल समाज एवं व्यापारी वर्ग की जायज मांगों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तक पहुँचाया जायेगा और उन्हें पूरा करवाने के लिए सरकार से बातचीत की जाएगी। जिसका लाभ समाज की युवा पीढ़ी को और व्यापारी वर्ग को मिलेगा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी कंधे से कन्धा मिलकर इस विराट आयोजन में लगे गए है, जिसका परिणाम भी अत्यंत सुखद रहेगा। साथ ही आह्वान भी किया कि 23 जुलाई को सभी अग्र बंधु, महिलाएं, युवा बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें और समाज की ताकत का अहसास कराएं। बैठक मे मनोज गोयल गुड़ियाणीया को अग्रवाल सम्मलेन का राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाये जाने पर वैश्य समाज क़े बंधुओ ने पटका पहनाकर सम्मान किया एवं अपनी शुक्रमामनाये दीं I
अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुंदरदास अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में हम देश भर में समाज एवं व्यापारियों के हितों के लिए इस प्रकार के प्रभावी आयोजन करते रहे है, इस अग्र महाकुम्भ में हमने अग्रवाल समाज के सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य बंधुओं को आमंत्रित किया है साथ ही हमारी युवा एवं महिला इकाई द्वारा घर-घर जा कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार धूम-धाम से किया जा रहा हैं, हमारा यह अग्र-महाकुम्भ जयपुर एवं राजस्थान के इतिहास में ऐतिहासिक छाप छोड़ेगा।
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने बताया की इस विराट अग्र महाकुम्भ के अयोजन का उद्देश्य है कि अग्रवाल समाज को एक बैनर के नीचे इकट्ठा करना, राजनीति में घटती हुई भागीदारी को बढ़ाना, व्यापारी हित के लिए केंद्र में व्यापारी कल्याण आयोग बनवाना, आने वाले चुनाव में विभिन्न पार्टियों द्वारा अग्रवाल समाज के प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा टिकट देना व अन्य मुद्दों पर समाजहित में चर्चा करना है।
इस अवसर पर अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुंदर दास अग्रवाल वैश्य समाज सेक्टर 4 एवम 7 के प्रधान विजय अग्रवाल महासचिव नरेश चंद गुप्ता रामअवतार मित्तल बीएन गर्ग रामकिशन गोयल राजेश अग्रवाल आनंद गर्ग सुरेश रुस्त्गी योगेश गोयल युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल महामंत्री अमित गुप्ता हेमंत गुप्ता रवि अग्रवाल बीएल अग्रवाल मोहित जिंदल संदीप बंसल सौरभ अग्रवाल अरविंद कुमार चेतन गुप्ता हरिमोहन अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments