आर्टेमिस हॉस्पिटल ने मनाया विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023: जागरूकता एवं बचाव पर दिया जोर
गुरुग्राम: आर्टेमिस हॉस्पिटल वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई, 2023 मना रहा है। इस साल की थीम है 'हेपेटाइटिस कैन नॉट वेट' (हेपेटाइटिस किसी का इंतजार नहीं करता है)। यह थीम इस साइलेंट किलर को लेकर जागरूकता बढ़ाने और कदम उठाने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है। लोगों की सेहत को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के तहत आर्टेमिस हॉस्पिटल का लक्ष्य लोगों को शिक्षित करना और हेपेटाइटिस का उन्मूलन करना है।
हेपेटाइटिस वायरल संक्रमणों का समूह है, जिनसे लिवर प्रभावित होता है। दुनियाभर में करोड़ों लोग गंभीर हेपेटाइटिस बी या सी से जूझ रहे हैं। दुर्भाग्य से बहुत से लोगों को उनकी स्थिति के बारे पता ही नहीं होता है, जिससे लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। विश्व हेपेटाइटिस दिवस इस बीमारी की जल्दी जांच, इलाज एवं बचाव की रणनीतियों को बढ़ावा देने का मंच प्रदान करता है।
आर्टेमिस हॉस्पिटल ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस के पूर्व पूरे सप्ताह जन जागरूकता कार्यक्रम समेत कई पहल आयोजित की हैं। आर्टेमिस हॉस्पिटल ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाएगा, जांच एवं परामर्श पर छूट देगा, सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल कैंपेन चलाएगा और हेपेटाइटिस से पीड़ित लोगों के समर्थन में भी जागरूकता लाएगा। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी के हेड यूनिट 1 डॉ. पवन रावल, हेड यूनिट 2 डॉ. कपिल देव जामवाल, हेड यूनिट 3 डॉ. एम. ए. मीर, सीनियर कंसल्टेंट यूनिट 2 डॉ. अतुल शर्मा, सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राजेश के प्रधान, कंसल्टेंट यूनिट 1 डॉ. अभिनंदन मिश्रा और कंसल्टेंट यूनिट 1 डॉ. अतुल राणा उपस्थित रहे।
आर्टेमिस हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी के हेड यूनिट 1 डॉ. पवन रावल ने हेपेटाइटिस के विरुद्ध अस्पताल के प्रयासों को लेकर कहा, ''विश्व हेपेटाइटिस दिवस हम सभी के लिए एकजुट होने और हेपेटाइटिस से बचाव, इसकी जांच एवं इलाज के प्रति जागरूकता का अवसर है। लोगों को जानकारी देकर हम समाज में हेपेटाइटिस का दबाव कम कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य डाइजेस्टिव, लिवर एवं लाइफस्टाइल डिजीज को लेकर आगामी महीनों में सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक्स लॉन्च करना भी है।'
आर्टेमिस हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी के हेड यूनिट 2 डॉ. कपिल डी. जामवाल ने कहा, 'दुनियाभर में लाखों लोग इससे पीड़ित हैं और इलाज के लिए इसकी जल्द जांच महत्वपूर्ण है। आइए हेपेटाइटिस के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट हों, जागरूकता बढ़ाएं, टीकाकरण को बढ़ावा दें और लोगों को अपने लिवर के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। हम सब मिलकर व्यापक परिणाम ला सकते हैं और हेपेटाइटिस से मुक्त भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।'
आर्टेमिस हॉस्पिटल सभी को हेपेटाइटिस के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट होने के लिए आह्वान करता है।
0 Comments