उनो मिण्डा ग्रुप द्वारा 21वे कांवड़ शिविर का आयोजन
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी उनो मिण्डा ग्रुप द्वारा विशाल कांवड़ शिविर का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है I उनो मिण्डा ग्रुप के प्रबंधक श्री आर एस यादव एवं उनके सहायक शिशुपाल सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा यह 21वां शिविर IMT मानेसर एरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिनांक 4 जुलाई से शिवभक्तों की सेवा में समर्पित किया गया है I शिव भक्तो की सेवा में लगे कंपनी के कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बनता है I शिवभक्तों के लिए खाने पीने से लेकर उनके आराम करने और उनकी दवाइयों, उपचार, सुरक्षा एवं संरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये गए है I कांवड़ शिविर में शिव भजनों एवं भक्तों की उपस्थिति से पूरा वातावरण भक्तिमय रहता है I शिविर में एक साथ लगभग 300 भक्तों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है I इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशाशन, मानेसर नगर निगम एवं अन्य सभी सरकारी विभागों की ओर से भी यथासंभव व्यवस्था की जा रही है I
0 Comments