केकड़ी । वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी की बैठक बुधवार को सरसडी गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 30 जुलाई को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामुहिक गोठ को लेकर विचार विमर्श किया गया।
समिति अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा ने बताया कि अजमेर रोड़ स्थित वैष्णव छात्रावास में रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में गत सत्र में कक्षा 10 और 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने एवं राजकीय सेवा में नवीन नियुक्ति प्राप्त करने वाले समाजजनों का सम्मान किया जाएगा।
समिति सचिव कैलाशचन्द वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बालक-बालिका, पुरुष व महिला वर्ग के लिए अलग-अलग मनोरंजनात्मक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे।
बैठक के दौरान समिति के संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीशदास वैष्णव ने भी अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारी दी गई। जिसमें भोजन समिति में संजय वैष्णव सांकरिया व अनिल वैष्णव नासिरदा, मंच समिति में मयंक वैष्णव मेहरुकलां व रमेश वैष्णव, सामग्री क्रय समिति में गणेश वैष्णव व रामजस वैष्णव, पुरस्कार वितरण समिति में परमेश्वर टीलावत व राजेश वैष्णव, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में दिनेश कुमार वैष्णव, तेजमल वैष्णव एवं राजकुमार वैष्णव और इसके साथ ही जल व्यवस्था के लिए विनोद वैष्णव भावसा एवं गोविन्द वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई।
इस दौरान ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंग दास वैष्णव सांकरिया, उपाध्यक्ष नारायण वैष्णव कंवरपुरा, श्रीराम वैष्णव, सह सचिव विष्णुप्रसाद वैष्णव तसवारियां, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव तसवारियां, सह कोषाध्यक्ष रामजस वैष्णव, संगठन मंत्री कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला, प्रवक्ता दिनेश कुमार वैष्णव, कार्यकारिणी सदस्य भैरुदास वैष्णव, कैलाशचन्द्र वैष्णव सांकरिया, शंकरलाल वैष्णव, महावीर दास, सत्यनारायण वैष्णव गंधेर, महेश वैष्णव एवं आशीष वैष्णव सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
0 Comments