माँ शीतला बॉक्सिंग क्लब में बच्चो को 40 रोप उपलब्ध करवाई गई।

गुरुग्राम : राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ(RSS) माधव शाखा सेक्टर 12 गुड़गांव गांव के श्री आदित्य जी( नगर कार्यवाह), श्री तरनि जी( शाखा कार्यवाह), श्री अजय सैनी जी( बस्ती प्रमुख एवं मुख्य शिक्षक) की तरफ से माँ शीतला बॉक्सिंग क्लब में बच्चो को 40 रोप उपलब्ध करवाई गई। 


अरुण सैनी ने  बताया कि हम बहुत बहुत धन्यवाद करते है। बॉक्सिंग कोच अरुण सैनी, मिथलेश मैडम, ओर गुरुग्राम बॉक्सिंग एसोसिएशन से मुख्य सचिव श्री भूषण सैनी जी, ओर  ललित कटारिया, विमल सहरावत, दिनेश सैनी पूर्व पार्षद माँ शीतला बॉक्सिंग क्लब के सभी मेम्बर्स की तरफ से इनका तहे दिल से धन्यवाद ऐसे ही मदद करते रहें और बच्चो का उत्साह बढ़ाते रहे





Post a Comment

0 Comments