टाटा मोटर्स का सलाम देश के नाम।
टाटा मोटर्स ने की एक और पहल , आज दिनांक 23/07/23 को आर्या टाटा शोरूम सेक्टर-14 में देश के जवानों को एक और सौगात दी गयी है। अब टाटा मोटर्स की सभी इलेक्ट्रिक वाहन CSD एवं CPC में भी उपलबध होगी जिसमे लगभग 500000/- रु तक फौजी भाईयों को इसका लाभ मिलेगा, आज टाटा मोटर्स ने अपने पुराने ग्राहकों को बुला कर उनसे उनका अनुभव भी पुछा गया जिसमे सभी ग्राहकों ने कहा की हम Tata EV लेकर इतने खुश है की हम आपको बता नहीं सकते। इसके साथ आर्या टाटा के 50 कस्टमर्स की रैली भी निकली गयी जो की पुरे गुडगाँव में घूमते हुए सेक्टर-29 पर उसको पूरा किया गया।
रैली को फ्लैग ऑफ करने के लिए टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रीजनल मैनेजर श्री अंकुर, श्री संत कुमार एवं श्री जगबीर दहिया मौजूद थे।
आर्या टाटा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम सबलोक ने बताया आर्या टाटा हमेशा से अपने कस्टमर्स को अच्छी से अच्छी एवं बेहतर से बेहतर सुबिधा देने के लिए आगे रहता है।
आर्या टाटा मोटर्स के V P सेल्स हरीश कक्कड़ ने बताया की CSD एवं CPC में इलेक्ट्रिक वाहन को मंजूरी देने के बाद वाहनों की बुकिंग आनी शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया की ये सुबिधा टाटा मोटर्स ने अपने कुछ चुनिंदा डीलर्स को ही दी है जिसमे से आर्या टाटा एक है। आज आर्या टाटा के किसी भी शोरूम पर जाकर इस सुबिधा का लाभ उठा सकते है। यह सुबिधा आपको Sector-14 , Sector-18 एवं गोल्फ कोर्स शोरूम पर अवेलेबल होगी, उन्होंने फौजी भाईयों को असुबिधा ना हो इसके लिए यह नंबर - 9599781190 भी उपलब्ध कराया है।
0 Comments