दिल्ली पब्लिक स्कूल मारुति कुंज गुरुग्राम हरियाणा में स्टूडेंट काउंसिल का सिलेक्शन हुआ। जिसमें श्रेय शर्मा को वाइस प्रेसिडेंट कल्चरल क्लब हजारों बच्चों में से चयनित किया गया। वैसे आपको ज्ञात कराना है कि कल्चरल क्लब में कोई भी प्रेसिडेंट नहीं है। स्टूडेंट काउंसिल चयन की प्रक्रिया कई स्टेजो से होकर गुजरता है जैसे नामांकन, टीचर्स फीडबैक, इंटरव्यू और उसके बाद चयन समिति चयनित करता है।
स्टूडेंट काउंसिल में हेड बॉय और हेड गर्ल के साथ ही साथ और भी काउंसिल मेंबरों का चयन होता है। डीपीएस मारुति कुंज स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अखिलेश चतुर्वेदी व संगीत अध्यापक श्री नंदन कुमार झा द्वारा श्रेय शर्मा को वाइस प्रेसिडेंट कल्चरल क्लब का बैच पहनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रमुख अध्यापकों में उप प्रधानाचार्य श्री विनोद पपरेजा सर, श्री सतवीर सर, श्री राकेश सर, श्री रमन झा, श्री संतोष सर, श्री गौरव सर, गुरप्रीत कौर मैडम, किया मैडम, मौसमी मुखर्जी, भैरवी मैडम, स्टूडेंट काउंसिल के चयनित बच्चे व विभिन्न हाउस के चयनित बच्चे और उनके माता-पिता सम्मिलित हुए।
0 Comments