मानवता व धर्म के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहा है श्री हर-हर महादेव सेवा संघ : मुकेश शर्मा पहलवान

 श्री हर-हर महादेव सेवा संघ की 22वीं निशुल्क मोबाइल चिकित्सा सेवा का मुकेश शर्मा पहलवान ने किया शुभारंभ

मानवता व धर्म के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहा है श्री हर-हर महादेव सेवा संघ : मुकेश शर्मा पहलवान



गुरुग्राम। धार्मिक संस्था श्री हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबेडकर नगर क्षेत्र से 22वीं निशुल्क मोबाइल चिकित्सा सेवा शुरु की गई है, जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा पहलवान ने की। इस मौके पर उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने मुकेश शर्मा पहलवान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मुकेश शर्मा ने कहा कि हमारे आराध्य ईष्ट और देवों के देव महादेव के प्रति युवाओं का उत्साह व ऊर्जा इस बात का प्रमाण है कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक उत्थान के लिए यात्रा करने वाले कांवडिय़ों की सफल यात्रा हेतु महादेव का हर भक्त संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सावन का माह भगवान शिव का सबसे प्रिय माह है। इस माह में भगवान शिव की पूजा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। शिव की साधना बहुत सरल है। भगवान शिव सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। शिव जी मात्र एक लोटा जल और सच्ची भक्ति ही प्रसन्न हो जाते हैं, जिसके चलते उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सनातन धर्म के उत्थान और प्रसार के लिए काम करें, ताकि जन-जन में प्रेम और भाईचारे का बढ़ावा हो सके। 

मुकेश शर्मा पहलवान ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हर-हर महादेव सेवा संघ मानवता व धर्म के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहा है। उन्हें आश्वस्त किया कि वे हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहेंगे। नगर निगम वार्ड 14 के निवर्तमान पार्षद संजय प्रधान ने कहा कि देवों के देव महादेव को समर्पित कावड़ यात्रा शुरु हो चुकी है, जिसमें असंख्य लोग कावड़ लेने के लिए हरिद्वार भी रवाना हो चुके हैं। गंगा का शुद्ध गंगाजल लाकर भगवान शिव का महाशिवरात्रि पर अभिषेक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सावन में शिवभक्त सच्ची श्रद्धा के साथ कंधे पर कावड़ रखकर बोल बम का जयघोष करते हुए पैदल यात्रा करते हैं। अश्वमेघ यज्ञ का मिलता है फल कावड़ लाने वालों को हर कदम के साथ एक अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है। गौरतलब है कि श्री हर-हर महादेव सेवा संघ प्रतिवर्ष हरिद्वार से गुरुग्राम तक कावड़ लाने वाले कावडिय़ों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments