ये है मेरा गुरुग्राम, सड़के टूटी, सीवेज जाम और ओवरफ्लो। बिजली है नही। गुरिंदरजीत सिंह

 ये है मेरा गुरुग्राम, सड़के टूटी, सीवेज जाम और ओवरफ्लो। बिजली है नही। गुरिंदरजीत सिंह



सरकार के भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ा हमारा गुरुग्राम । गुरिंदरजीत सिंह


गुरुग्राम : गुरुग्राम के समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने बताया कि वे जैसा गुरुग्राम की कल्पना कर रहे थे । आज का गुरुग्राम वैसा नही है। है जगह कूड़े के ढेर है। महामारी का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि एक नहीं हर वार्ड में सड़के गलियां टूटी मिल जाती है। समय रहते सीवेज के ढक्कन टूटे पड़े है, सफाई हुई नहीं। जिस कारण सीवेज जाम है और गंदा पानी सड़कों पर है। सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे है। बारिश का पानी भी गड्ढओ में रुका पड़ा है। 

साथ ही गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि बिजली भी नही है। लंबे लंबे कट लग रहे है। लोग परेशान है। ऐसे में मेरे सपनो का गुरुग्राम देने में बीजेपी सरकार फेल है। अब परिवर्तन होगा। ये भ्रष्ट बीजेपी सरकार हारेगी और नई सरकार जनता के कार्य करने वाली बनेगी।

Post a Comment

0 Comments