गीता पाठ के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण किया

 


बारहवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सामूहिक आरती  एवं प्रसाद  का आयोजन, बड़ी संख्या में हनुमान भक्त हो रहे शामिल- पंकज पाठक,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम सोसाइटी

गुरुग्राम,11 जुलाई 2023। सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व प्रसाद का अयोजन हर मंगलवार को श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में होता है। थोड़ी देर गीता पाठ के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण होता है। श्री हनुमान चालीसा टीम में पुरुष सदस्य महिला सदस्य एवं बच्चों टीनों की भूमिका बराबर की है। हर मंगलवार की तरह इस बार बारहवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें ना केवल लक्ष्मण विहार से पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। बल्कि लक्ष्मण विहार के बाहर से भी अन्य भक्तों ने भी श्री हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगायी,सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं साढ़े 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया। इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

भक्ति भजन से होता है जनमानस का कल्याण ,नवीन गोयल - प्रदेश प्रमुख ,पर्यावरण संरक्षण विभाग 

इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल - प्रदेश प्रमुख ,पर्यावरण संरक्षण विभाग  ने कहा कि यह तो बजरंगबली की कृपा है कि मुझे आज इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला है। मैं यहां पर जितने भी सनातन धर्म से जुड़े लोग हैं, उनसे आग्रह करेंगे कि इसमें आप लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वहीं उन्होंने कहा कि भक्ति भजन कल्यानार्थ के लिए किया जाता है। जिससे विश्व का कल्याण, लोगों का कल्याण के साथ ही जनमानस का कल्याण हो। इसे उसी उद्देश्य से शुरू किया गया है। जिससे सनातन धर्म के प्रति लोगों का श्रद्धा बरकरार रहे और विश्व का कल्याण हो। हम सभी को इस छोटे से अभियान से एक प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने आस -पास में जो भी मंदिर हैं उनमें इस तरह के धार्मिक आयोजन करने चाहिए जिससे हम एक दूसरे से मिलते भी हैं और एक दूसरे के सुख दुःख को आपस में बाँट भी सकते है ऐसे छोटे से धार्मिक आयोजन में हम न केवल अपने आपको बल्कि एक समाज को सन्देश भी देते है कि हिन्दू समाज संगठित है था और आगे भी रहेगा। नवीन गोयल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा भारत को सशक्त बनाने के लिए युवाओं से आग्रह किया। इस कार्यक्रम में सभी लोगों को श्री हनुमान चालिसा टीम परिवार के रूप में जोड़ने का संकल्प लिया गया। संकल्प के पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ समाज सेवी पंकज पाठक के द्वारा सामूहिक रूप से कराया गया। जिसमें श्रीराम सोसाइटी के काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान श्री हनुमान जी के जयकारे से वातावरण गूंज उठा और मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना हुई। इसके बाद शाम आरती का कार्यक्रम भी किया गया।

समाजसेवी पंकज पाठक ,श्रीराम सोसाइटी का यह अभियान बनेगा देश का अभियान

इस मौके पर शास्त्री श्री श्याम सुन्दर पाठक ने कहा ने कहा कि हिंदू धर्म में सबसे कम समय का अनुष्ठान हनुमान चालीसा का पाठ है। जो 10 मिनट में उपसंहार होता है। हनुमानजी की आरती 5 मिनट में हो जाती है। मात्र 15 मिनट अपने व्यस्त समय में से दे सकते हैं और लोग दे रहे हैं। जिनको मालूम नहीं है वे नहीं आ रहे हैं। जिन्हें मालूम है वैसे लोग नियमित रूप से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का बारहवाँ  मंगलवार है। जिसे यहां के भक्तों ने विराट रूप दिया है। हनुमानजी की कृपा से समाजसेवी पंकज पाठक ,श्रीराम सोसाइटी का यह अभियान देश का अभियान बनेगा।

इस मौके पर आयोजन में शास्त्री श्री श्याम पाठक भागवताचार्य ,विनोद सुदान,स्नेहलता,आयुष,रमेश चंद्र शर्मा,सौर्य कौसिक,सुनील,संतोष,देव,तमन्ना,रुपाली,वर्षा,राज कुमार ,सुनील,विनीत,विनय,आनंद,कुशल योगी,सुनील,विनीत,विनय,आनंद,नीलेश सिंह, वेद प्रकाश,विष्णु दत्त गौर, संजय मेहरा,सत्या , योगिता,अनिल शर्मा,रोहित पाल रोही,जितेंदर सिंह,धनदीप भारती, परशुराम, कनक,महिमा,कृष्ण,देव,   लता,ख़ुशी,पिंकी,नवी,धनंजय संदीप,आयुष, संतोष ठाकुर , राज कुमार ,सुनील ,प्रद्म्नु जांगू,मिश्रा जी , नवीन गोयल - प्रदेश प्रमुख ,पर्यावरण संरक्षण विभाग,प्रशांत भरद्वाज, पंकज पाठक,के अलावा अनेक गणमान्य लोगों द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया है और उपस्थित भी रहे।

Post a Comment

0 Comments