श्री श्याम बाबा के भव्य संकीर्तन में मुकेश शर्मा पहलवान ने की शिरकत
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया शिक्षा का महत्व
हर किसी के जीवन में शिक्षा का है विशेष महत्व : मुकेश शर्मा पहलवान
गुरुग्राम। हीरा नगर क्षेत्र में सक्सेस मंत्रा एजूकेशन द्वारा प्रथम वर्षगांठ पर श्री श्याम बाबा के भव्य संकीर्तन आयोजन में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता, गुरुग्राम के प्रमुख समाजसेवी व परमश्याम भक्त मुकेश शर्मा पहलवान ने शिरकत कर बाबा श्याम से आशीर्वाद लिया और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। मुकेश शर्मा पहलवान ने आग्रह किया कि शिक्षा स्थलों व संस्थानों द्वारा इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समय-समय पर कराते रहना चाहिए, ताकि छात्रों को भी भारतीय व सनातन संस्कृति से अवगत कराया जा सके और सामाजिक समरसता कायम रहे। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों कीस राहना की। मुकेश शर्मा पहलवान ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि हर किसी के जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। शिक्षा समाज का प्रमुख अंग है। शिक्षा के बिना जीवन में अंधकार होता है। शिक्षा के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य युवा पीढ़ी के छात्र कर सकते है इसलिए विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपना भविष्य बेहतर और उज्ज्वल बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही ज़रूरी है। शिक्षा के बिना हम अपने जीवन में कुछ भी अच्छा प्राप्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कोई भी मनुष्य अपने जीवन में कितना सफल होगा, यह उसकी शिक्षा पर निर्भर करता है। समाज के निचले वर्ग पर खड़े होकर भी शिक्षित व्यक्ति समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है। शिक्षित लोग अनुशासन और समय प्रबंधन के महत्व को जानते हैं और इस प्रकार उन्हें जीवन में सफल व्यक्ति बनने के अधिक अवसर मिलते हैं। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुकेश शर्मा पहलवान को सम्मानित भी किया।
0 Comments