फ्रेट सब्सिडी की बहाली : निर्यातकों के हित में प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम : दीपक मैनी

 फ्रेट सब्सिडी की बहाली : निर्यातकों के हित में प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम : दीपक मैनी 

- पीएफटीआई ने पत्र लिख मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल  का जताया आभार

- प्रदेश के हजारों निर्यातकों को मिलेगा इसका लाभ



गुरुग्राम : प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के दीपक मैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फ्रेट सब्सिडी को बहाल कर राज्य के हजारों निर्यातकों के हित में बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए फेडरेशन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन श्री अनुराग बक्शी और जिला एमएसएमई केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री सतीश कुमार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। दीपक मैनी ने बताया कि जब सितंबर 2021 में प्रदेश सरकार ने फ्रेट सब्सिडी को बंद कर दिया था तभी से वह विभिन्न मंचों के माध्यम से इसकी बहाली को लेकर लगातार अपनी आवाज बुलंद करते रहे। मांग पूरी होने के बाद फेडरेशन की ओर से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखा गया है।


फ्रेट सब्सिडी फिर से शुरू करने को लेकर दीपक मैनी की ओर से मुख्यमंत्री को कई बार पत्र लिखा गया था। उन्होंने बताया कि इसके लिए वह हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन और जिला एमएसएमई केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर से लगातार संपर्क में रहे और अपनी मांग उठाते रहे। इसी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि प्रदेश की एमएसएमई क्षेत्र के निर्यातकों के लिए यह बड़ा कदम फिर से उठाया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस सब्सिडी का लाभ एमएसएमई क्षेत्र के निर्यातक 1 जुलाई से उठा सकेंगे। विभिन्न औद्योगिक उत्पादों को बंदरगाहों तक पहुंचाने के लिए माल भाड़े के रूप में निर्यातकों को जो खर्च वहन करना पड़ता है अब उसका 1% अधिकतम 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी निर्यातक प्राप्त कर सकेंगे। पहले या अधिकतम राशि ₹20 लाख निर्धारित थी। इसमें ₹500000 की वृद्धि उत्साहित करने वाली है। दीपक मैनी ने कहा कि पीएफटीआई इंडस्ट्री और ट्रेड के हित के लिए लगातार सक्रिय है। भविष्य में भी मजबूती के साथ व्यापार और उद्योग के प्रगति की दिशा में बहुस्तरीय ठोस प्रयास जारी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments