भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी आर डब्ल्यू ए प्रतिनिधियों को लेकर जॉइंट कमिश्नर से मिले



 आज लक्ष्मण विहार की आर डब्ल्यू ए के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ड 10  ( प्रस्तावित नया वार्ड न. 33 ) में सीवर सफाई कार्यों को तेज करने और अन्य विकास कार्यों को त्वरित गति से करवाने को लेकर नगर निगम जोन -एक के संयुक्त आयुक्त श्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात की. उन्हें वार्ड के लोगों की ओर से एक डिटेल मांग पत्र भी सौंपा और उनसे इन मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की. संयुक्त आयुक्त श्री अखिलेश यादव जी ने हमें आश्वस्त किया कि वे स्वयं हर काम की मोनिटरिंग करेंगे और ख़ास कर सीवर सफाई के कार्यों को व्यवस्थित तरीके से करवाना सुनिश्चित किया जाएगा .


 संयुक्त आयुक्त से लक्ष्मण विहार की आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों का परिचय करवाया और उनकी मांग के अनुसार काम करवाने का सुझाव दिया . उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों की देखरेख में ही सारे कार्य करवाए जाएंगे. इस अवसर पर मेरे साथ आर डब्ल्यू ए लक्ष्मण विहार फेज दो के अध्यक्ष पवन कुमार, राम निवास , राजबीर सिंह, सुखबीर, विनोद कुमार और गिरधर  एवं आर के एन्क्लेव आर डब्ल्यू ए लक्ष्मण विहार के प्रधान राजपाल कलिरामन, ईश्वर सिंह उपाध्यक्ष, मोहित कुमार,मनोज कुमार और हर्षित भी मौजूद थे. संयुक्त आयुक्त ने कहा कि आर डब्ल्यू ए के प्रतिनिधि की अनुशंसा पर ही काम करने वाले ठेकेदारों को भुगतान किये जायेंगे. उनका कहना था कि विकास कार्यों में पब्लिक की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी .


मुलाक़ात के दौरान मंगत राम बागड़ी ने बताया कि मेरे वार्ड की प्रमुख आवासीय कॉलोनी लक्ष्मण विहार में लगभग 300 गलियां हैं. इनमें पिछले छह माह से भी अधिक समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या है. सभी गलियों में सीवर उफनने से लोगों के घरों के सामने सड़कों पर वेस्ट मटेरियल/ वाटर पूरी तरह फैले हुए हैं. एक तरफ गलियों में लोगों को घरों से निकलना दूभर हो रहा है तो दूसरी तरफ कॉलोनी में आवाजाही के लिए निर्मित प्रमुख सड़कों की सीवर लाइनें ही जाम होने के कारण हल्की सी बारिश में भी कई कई फुट पानी और वेस्ट मटेरियल जमा हो जाते हैं. लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. वार्ड की गलियों में बनाए गए शत प्रतिशत जी टी ओ जाम पड़े हैं. उसकी सफाई नहीं हो रही है. सड़क पर जमा पानी, बरसात के दिनों में जी टी ओ से होकर सीवर में जाता है. वर्षा पानी निकासी का यहां कोई अन्य प्रबंध नहीं है .इसके कारण लक्ष्मण विहार में पिछले 2 माह से बाढ़ से भी बदतर हालत में लोग जीने को मजबूर हैं.

 मंगत राम बागड़ी ने कहा मुझे उम्मीद है कि संयुक्त आयुक्त के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से वार्ड 10 में कराये जा रहे कार्यों को गति मिलेगी और लक्ष्मण विहार की आम जनता को राहत मिलेगी : मंगत राम बागड़ी भाजपा , पूर्व निगम पार्षद, वार्ड न. 10 (प्रस्तावित नया वार्ड न. 33 ), गुरुग्राम नगर निगम

Post a Comment

0 Comments