भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा द्वारा "एनीमिया मुक्त - हो भारत" को लेकर किया कैम्प का आयोजन



भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा द्वारा "एनीमिया मुक्त - हो भारत" को लेकर किया कैम्प का आयोजन


गुरुग्राम :- रक्त की कमी जानलेवा हो सकती है इस दिशा में भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा द्वारा "एनीमिया मुक्त - हो भारत" को लेकर किया कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे बहुत से रोगियों की निशुल्क जांच कर उनको दवाइया और गुड़ चना जैसे पोषक आहार का वितरण किया गया I

        

आज पटौदी रोड स्थित भारत भाग्य विधाता हॉस्पिटल में समाज के सेवा के कार्यों हेतु अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा द्वारा रक्त की कमी को लेकर "एनीमिया मुक्त - हो भारत" नारे को साकार करने की दिशा में शिविर का आयोजन किया I शिविर में हॉस्पिटल के निदेशक सत्य प्रताप और महिला चिकित्सक डा. रीनू चौहान द्वारा शिविर सेवा का लाभ लेने आये रोगियों को जांच उपरान्त ली जाने वाली दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया वही शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए गुड़ चना जैसे पोस्टिक आहार का भी वितरण किया गया I हॉस्पिटल के निदेशक सत्य प्रताप ने बताया कि समाज सेवा हेतु उनका हॉस्पिटल सदैव अग्रणी रहा है I प्रति माह गरीब लोग जो फीस तक देने में असमर्थ है उनका विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से निशुल्क डिलीवरी और चिकित्सा भी की जाती है I

       

इस अभियान में शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव मित्तल, सचिव देशराज कालरा, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, महिला संयोजका अनुपमा गोयल, पूजा गुप्ता, सीनियर नर्सिंग स्टाफ ज्योति , सौरभ प्रसाद, डॉ. मोहित यादव, डॉ. प्रकृति यादव, डॉ. एस पी सिंह जनरल फिजिशियन,डॉ. सोनम डागर जनरल फिजिशियन अरविन्द तथा ऋषि कटारिया उपस्थित रहे I


Post a Comment

0 Comments