खेकड़ा नगर युवा अध्यक्ष पीयूष नैन ने ठोकी युवा जिलाध्यक्ष की दावेदारी

 खेकड़ा नगर युवा अध्यक्ष पीयूष नैन ने ठोकी युवा जिलाध्यक्ष की दावेदारी

बागपत:- भाजपा में जहाँ बीते दस दिनों से जिलाध्यक्ष बदलने की चर्चा जोरों पर हैं वहीं भाजपा के खेकड़ा नगर मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष पीयूष नैन ने युवा जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी ठोक दी है।पीयूष नैन ने बताया कि उनके कार्यकाल में भाजपा को विधानसभा चुनाव एवं खेकड़ा नगर पालिका चुनाव में जीत हासिल हुई है वही वह पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम व अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।वह बूथ प्रबंधन का कार्य भी भली भांति देख रहे हैं।गौरतलब है कि पीयूष नैन की युवा वर्ग में मजबूत पकड़ है ।उनका कहना है कि यदि वह युवा जिलाध्यक्ष बनते हैं तो युवाओं को पार्टी की सभी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिलाएँगे और पार्टी हित के लिए सदैव कार्य करेंगे।


              भगवा कुर्ते में पीयूष नैन खेकड़ा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष

Post a Comment

0 Comments