भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ की बैठक हुई ‌संपन्न



गुरुग्राम: 20 जुलाई

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ व जिला संयोजक कुलदीप यादव की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक , सह संयोजक, विधानसभा संयोजक, मंडल संयोजक,की बैठक भाजपा कार्यालय गुरु कमल पर संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने आगामी चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है आप सभी पदाधिकारी अपने विधानसभा, मंडल एवं वार्ड अनुसार अपने क्षेत्र में सक्रियता से जुड़ जाएं ताकि आगामी नगर निगम चुनाव , लोकसभा या विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय हो। जिला अध्यक्ष ने स्थनीय निकाय प्रकोष्ठ को  दोनो निगम के सर्वे करने का भी काम सोपा है।बैठक में जिला महामंत्री महेश यादव, स्थानीय निकाय के जिला संयोजक कुलदीप यादव पार्षद, सह- संयोजक योगेश खटाना, बादशाहपुर विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश ठाकरान, गुरुग्राम विधानसभा संयोजक हंसराज कसाना, पटौदी विधानसभा संयोजक विजयपाल, सोहना विधानसभा के संयोजक तरुण जुनेजा, धर्मेंद्र कुमार, राजेश सैनी, ओमवीर सिंह, राजकुमार राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments