सावन की पहली बारिश, गुरुग्राम में सड़कों भ्रष्टाचार जल भराव से साफ दिखा। गुरिंदरजीत सिंह



ट्रिपल इंजन बीजेपी सरकार ने किया सावन के मौसम का मजा किरकीरा। जल भराव से आम जनता परेशान, पानी निकासी के कोई प्रबंध नहीं। गुरिंदरजीत सिंह



गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में कुछ घण्टों की बारिश में जलभराव। गुरुग्राम के समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने कहा कि आज सावन की पहली बरसात है, उसका आनंद लेना चाहिए। पर भ्रष्ट बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार ने किया सावन के मौसम का मजा किरकीरा। जल भराव से आम जनता परेशान, पानी निकासी के कोई प्रबंध नहीं।सावन की पहली बारिश, गुरुग्राम में सड़कों भ्रष्टाचार जल भराव से साफ दिखा। जबकि सरकार को पता है सावन में कावड़ी भी गंगा जी का जल लेने जाते है। और सड़को पर अगर पानी खड़ा होगा तो उनको काफी दिक्कत होगी। इसलिए प्रशासन को पहले से ही सीवेज साफ करके रखने चाहिए थे, और ड्रेन साफ करने चाहिए थे। अब भी जो समय है, मुस्तैदी से काम करके आगे लोगो को होने वाली , कावड़ को कोई दिक्कत न हो, को देखते हुए जल्द करवाही कर जलभराव का समाधान करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments