देश के विकास में उधोगो का महत्वपूर्ण योगदान है- रणजीत चौटाला
उधोगो को ढांचागत सुविधाए मिलनी चाहिए।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से मिला पीएफटीआई का प्रतिनिधिमंडल
गुरुग्राम : उधोगो को बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी नही होने दी जाएगी। उक्त बयान प्रदेश के बिजली और कारागार मंत्री रणजीत चौटाला ने व्यक्त किये। श्री चौटाला शनिवार को प्रोग्रेसिव फेडरेशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( पीएफटीआई) के आमंत्रण पर गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उधोगपतियों ओर अन्य शहर के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि उधोगपति जहाँ देश की आर्थिक सिथिति को मजबूत करने का कार्य करते है वही रोजगार के नए नए अवसर भी पैदा करते है। फेडरेशन के पदाधिकारी दीपक मैनी ने बिजली मंत्री को सेक्टर 37 के बिजली के सब स्टेशन को शिफ्ट करने की मंजूरी देने और उस पर काम शुरू कराने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेक्टर 37 में मेट्रो का काम शुरू होने से पूर्व यह काम पूरा किए जाने की जरूरत है।
दीपक मैनी ने श्री चौटाला के सामने उधोगपतियों की मांग उठाई की 30 किलोवाट का कनेक्शन लेने के लिए बिजली निगम की ओर से जिस प्रकार से लाखों रुपए की मांग उपभोक्ताओं से की जा रही है वह उचित नहीं है इस पर विचार करने की आवश्यकता है। यदि इस प्रकार के कदम उठाए गए तो एमएसएमई की सेहत पर इसका सबसे अधिक बुरा प्रभाव पड़ेगा। दीपक मैनी ने कहा कि बिजली उद्योग जगत के लिए लाइफ लाइन है यदि इस मामले में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो उद्योग जगत संकट में आ जाता है। प्रदेश में औद्योगिक करण को बढ़ावा देने के लिए और रोजगार का अधिक से अधिक सर्जन करने की दिशा में उद्योग खासकर एमएसएमई को अच्छी सुविधा और सहूलियत दी जानी चाहिए। उन्होंने बिजली मंत्री के समक्ष कहा कि प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग और प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहती है। इससे जहां बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक रूप से मजबूत और तनाव रहित करने में मदद मिलेगी। वहीं उपभोक्ताओं के साथ बिजली निगम का बेहतर तालमेल बनेगा। कई बार तनाव की स्थिति में बिजली निगम के कर्मचारी उपभोक्ताओं से असभ्य तरीके से पेश आते हैं। इससे आम उपभोक्ताओं के मन में बिजली निगम के प्रति नकारात्मक रवैया घर पर जाता है। इस प्रकार की स्थिति से उबरने के लिए उनकी काउंसलिंग बहुत जरूरी है। इस पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा सुझाव है इस पर विचार किया जाएगा। बिजली मंत्री के साथ बैठक में दीपक मैनी ने पायनियर औद्योगिक पार्क तावडू रोड का भी मुद्दा उठाया। इस औद्योगिक क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्या काफी बड़ी है। इससे उद्यमी काफी परेशान है।
मैनी ने बिजली निगम की ओर से 40000 रुपये पर किलो वाट की डिमांड को औद्योगिक क्षेत्र के विपरीत बताया। उन्होंने बिजली मंत्री से कहा कि इस मुद्दे पर विचार किया जाना चाहिए। जिस दर से सामान्य उद्योगों से राशि ली जा रही है उतनी ही यहां से ली भी ली जाए। इस शोध के क्षेत्र में बिजली निगम और बिल्डर के बीच जो विवाद बना हुआ है उसका खामियाजा उद्यमियों को भुगतना पड़ रहा है। इस दिशा में ठोस कार्रवाई कर उद्यमियों की समस्या को दूर किया जाना चाहिए। बिजली मंत्री ने इन बातों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही उद्यमियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर मिवा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मानेसर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विनोद अग्रवाल, दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जिंदल ओर विनय गुप्ता ने भी अपने अपने छेत्र की बिजली की समस्याओं को बिजली मंत्री के समक्ष रखा। इस अवसर पर बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर --, अधीक्षण अभियंता रोहिला, कार्यकारी अभियंता अविनाश यादव, उपमंडल अधिकारी सुमन कश्यप, के साथ साथ विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री से डॉक्टर एसपी अग्रवाल, पीके गुप्ता, रवीन जैन, अमन गुप्ता, दुर्गेश वाधवा, विनोद गुप्ता, विनय गुप्ता, विनोद गुप्ता, मनीष वर्मा, जितेंद्र यादव, वरिष्ठअधिवक्ता हरकेश शर्मा, पूर्व जिला पार्षद एसएस थिरियाँन, समाजसेवी राजकुमार त्यागी और अन्य शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments