खेकड़ा नगर मण्डल जनपद बागपत में मन की बात कार्यक्रम में अव्वल

खेकड़ा नगर मण्डल जनपद बागपत में मन की बात कार्यक्रम में अव्वल

बागपत:- देशभर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदीजी के मन की बात का कार्यक्रम प्रसारित होता है। वही मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए भाजपा ने अपने पदाधिकारियों एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया हुआ है,जिसको लेकर उसे सुनने के पश्चात बूथ स्तर तक सभी को सरल एप पर अपने फोटो अपलोड करने का आदेश है जिसे लेकर पार्टी के डेटा अनुसार बागपत जिले में खेकड़ा नगर मण्डल की टीम का जबरदस्त कार्यशैली एवं जबरदस्त सफल अभियान रहा है। खेकड़ा नगर अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति ने इसको लेकर ख़ुशी जाहिर की है और सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बधाई का पात्र कहा है वही इस पर भाजपा के क़द्दावर व चर्चित खेकड़ा नगर महामंत्री हर्ष शर्मा एडवोकेट से जब इस बारे जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष आदि हमारे भाई बहन समान है और सभी का भाई बहनों की तरह एक परिवार के रूप में भरपूर सहयोग मिलता है सभी पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ता चाहे इसमे दीपक शर्मा जी हो ,नवीन प्रधान बड़े भाई हो,अंकुश जैन हो, आदेश धामा हो,अभिषेक उर्फ अनुज शर्मा हो,योगेश यादव ,चंद्रमोहन दहिया, सतीश कश्यप, कविता बहन जी,मनीष उर्फ टीनू भाई, पीयूष नैन, आयुष जैन,अक्षय चौधरी,नितिन सिंघल,अजित उर्फ छोटू,मोनू यादव चाहे कोई भी साथी हो सभी का भरपूर सहयोग मिलता है चौकी थाने तहसील एसपी डीएम सभी बन्धु सब जगह एक मिनट तैयार वहीं खड़े मिलते हैं ।



कद्दावर नेता हर्ष शर्मा एडवोकेट खेकड़ा नगर महामंत्री बायीं ओर

खेकड़ा नगर अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति बायीं ओर से तीसरे(पीला कुर्ता)

Post a Comment

0 Comments