फ़िल्म निर्माता सावन चौहान के नेतृत्व में हुआ ऑडिशन का आयोजन


ऑडिशन में आगरा के 250 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया 



आगरा। मोशन क्लैप फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले सावन चौहान के नेतृत्व में आज़ एक ऑडिशन का आयोजन संजय पैलेस स्तिथ अग्नि कैफ़े में सम्पन हुआ।


सॉर्ट फ़िल्म निर्माता सावन चौहान ने इस अवसर पर बताया कि ऑडिशन में आज़ आगरा के करीब 250 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चला। ऑडिशन मशहूर कलाकार जतिन सूर्यवंशी, डायरेक्टर एंड राइटर आसिफ सिद्दीकी साथ ही प्रोडूसर अमित शर्मा के  नेत्रत्व में किया गया।


इस आयोजन का सफल संचालन राकेश त्यागी, सुनील राज ने किया तथा सहयोग करता के रूप में जीत मथुरिया, अभिषेक चंचल, पंकज शर्मा, अंशुल शर्मा, भास्कर यादव, जीतू शर्मा, ज्योति, ऋतू विमल, कैमरा की कमान नाजिम ने संभाली और इस दौरान प्रोडक्शन हेड अमर शर्मा भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments