नगर निगम चुनावों में अनुसूचित जाति की सीटों में कटौती को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को सौपा ज्ञापन: टिंकू कुमार वर्मा
गुरुग्राम: दिनांक 18 जुलाई 2023 को अनुसूचित जाति मोर्चा गुरुग्राम का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आजाद सिंह चाहर जी एवं जिला अध्यक्ष गुरुग्राम श्री रणजीत सिंह नम्बर के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी से उनके निज आवास पर मुलाकात की और नगर निगम गुरुग्राम के चुनाव मे अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व 20% देने के लिए
हम अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से व विभिन्न सामाजिक अनुसूचित जाति संस्थाओ व समाज के लोगों की तरफ से आपका ध्यान नगर निगम गुरुग्राम के चुनाव जो प्रस्तावित है। दिनांक 13.07.2023 के दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी अधिसूचना 4/40/2023-2 के दिनांक 07.07.2023 के अनुसार वार्डों और सीटों की संख्या का निर्धारण किया गया है जिसके अनुसार नगर निगम गुरुग्राम मे कुल 36 वार्ड बनाए गए है तथा 36 वार्ड से से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए केवल 3 सीटे ही आरक्षित की गई है। हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है कि नगर निगम के पिछले चुनाव (2017) के समय 35 वार्ड थे जिसमे अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 6 वार्ड आरक्षित किए गए थे, इसी प्रकार प्रथम चुनाव (2011) के समय भी अनुसूचित वर्ग के लिए लगभग 20%सीटे आरक्षित की गई थी।
हम आपका ध्यान हरियाणा में लोकसभा तथा विधानसभा की सीटों की तरफ भी दिलाना चाहते है, जिनमें संवैधानिक प्रक्रिया के तहत 20% सीटे आरक्षित होती है। इसके अलावा सरकारी नौकरियों मे भी हरियाणा मे 20% आरक्षण का प्रावधान है।अत: अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के रोष को देखते हुए हम आपसे यह अनुरोध करते है कि नगर निगम गुरुग्राम मे घोषित 36 वार्डों में संवैधानिक प्रावधान के तहत 20% आरक्षण देते हुए 7 सीटे अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित की जाए । मामले को संज्ञान में आते माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी एवं निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता को फोन कर बताया और हमे पूर्ण विश्वास दिलाया कि आपके साथ गलत नही होगा आपको आपका हक और अधिकार निगम चुनाव में अवश्य मिलेगा ।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मेहर सिंह गांधी,अजय सिंह नम्बरदार,महामंत्री नरेश निमवाल नम्बरदार ,मंडल अध्यक्ष प्रमोद आदि उपस्थित रहे।
0 Comments