भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा ने पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु किया पौधरोपण

भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा ने पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु किया पौधरोपण, "मिलेगी सही हवा और ऑक्सीजन - तभी रह पायेगा हमारा जीवन" शब्दों को सार्थक करने हेतु पर्यावरण संरक्षण हेतु होगा कार्य 



गुरुग्राम :- भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा द्वारा आज बैठक कर पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में पेड़ और पौधों को लगाने, बचाने और उनकी देखरेख हेतु अग्रणी रहने का संकल्प लियाI वहीं शाखा क़े सदस्यो ने नीम, तुलसी, शहतूत, जामुन और पीपल जैसे पौधों को रोपकर "मिलेगी सही हवा और ऑक्सीजन - तभी रह पायेगा हमारा जीवन" शब्दों को साकार करने हेतु अहम् भूमिका निभाने का निर्णय लिया I

         


 

आज कल्पना चावला शाखा क़े कार्यकारी अध्यक्ष राजीव मित्तल क़े न्यू पालम विहार स्थित आवास पर आयोजित बैठक में शाखा की वरिष्ठ सदस्य हर देवी अरोरा जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाखा द्वारा देश और समाज क़े लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए शाखा क़े विस्तार पर बल दिया I शाखा क़े सचिव देशराज कालरा ने शाखा क़े वर्तमान और आगामी माह क़े आयोजनो की श्रृंखला में शाखा क़े दायित्वधारियों क़े शपथ ग्रहण समारोह, भारत को जानो, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, अखंड भारत संकल्प दिवस, तीज महोत्सव और रक्तदान शिविर जैसे आयोजनों क़े सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी दीं I शाखा क़े कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि आज चार नये परिवारों को शाखा का सदस्य बनाया गया है और जल्द ही शाखा में सदस्यो का और विस्तार किया जायेगा I

      


कल्पना चावला शाखा क़े सदस्यो द्वारा आज वर्षा ऋतु में पर्यावरण की दृष्टि से न्यू पालम विहार स्थित चिल्ड्रन पार्क में नीम, तुलसी, शहतूत, जामुन और पीपल जैसे पौधों को रोपकर "मिलेगी सही हवा और ऑक्सीजन - तभी रह पायेगा हमारा जीवन" शब्दों को साकार करने हेतु अहम् भूमिका निभाने का निर्णय लिया I शाखा क़े कार्यकारी अध्यक्ष राजीव मित्तल ने बताया कि केवल पौधों को लगाकर और अभियान को पूरा कर देना यह अभियान का हिस्सा नहीं है I समय - समय पर खाद पानी और रख रखाव कर इन पेड़ो को संरक्षित भी किया जायेगा I 

      बैठक की शुरुआत वन्देमातरम गान से शुरू की गई और समापन राष्ट्रीय गान करके किया गयाI बैठक में भजन गायक वंश ने अपने भाव भरे भजनो से सभी को मन्त्रमुग्ध कर तालिया बजाकर साथ देने पर विवश कर दिया I

     बैठक और पौधरोपण क़े इस आयोजन में शाखा क़े कार्यकारी अध्यक्ष राजीव मित्तल, सचिव देशराज कालरा, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, महिला संयोजिका अनुपमा गोयल, आदर्श आर्या, हर देवी अरोरा, गीता यादव, मीनू, मिनाक्षी मित्तल,सुरेंद्र मनचंदा, महेश नागपाल, रवि अग्रवाल, अपना एन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिशन क़े प्रधान हरि गोयल तलवाडिया, सचिन मित्तल, विनोद, प्रशांत कुमार,संजय गोयल, वंश मित्तल ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया

Post a Comment

0 Comments