23 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले विराट अग्र महाकुम्भ में शामिल होने का राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया ने दिया निमंत्रण
गुरुग्राम: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया ने युवा अग्रवाल सम्मेलन के रेलवे रोड स्थित अशोक विहार कार्यालय में अग्रवाल समाज की युवा शक्ति एवम युवा सम्मेलन के पदाधिकारियों को अग्रमहाकुंभ में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी के नेतृत्व में 23 जुलाई 2023 को विद्याधर नगर स्टेडियम के प्रांगण में "विराट अग्र महाकुंभ-2023" का विशाल आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री गोयल ने समाज के बंधुओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस महाकुंभ के माध्यम से प्रदेश एवम केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि 36 बिरादरी के व्यापारी भाईयों के मान-सम्मान एवं हितों की रक्षा के लिए केंद्र और सभी प्रदेशो में तुरंत प्रभाव से व्यापारी कल्याण आयोग का गठन किया जाए।
देश के हर जीएसटी रजिस्टर्ड डीलर (व्यापारी) को टैक्स कलेक्टर का दर्जा दिया जाए। देश के हर जीएसटी रजिस्टर्ड डीलर (व्यापारी) को बुढ़ापे के लिए पेंशन योजना का लाभ दिया जाएI
किसी दुर्घटना से व्यापारी को जान-माल की हानि होती है या दुर्भाग्य से व्यापारी की दुकान - गोदाम - फैक्ट्री में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाए, चोरी या डकैती हो जाए, दंगे में दुकान लूट जाए, बाढ़ का पानी घुस जाए या अन्य किसी कारण से नुकसान हो जाए तो उस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा व्यापारी को सामूहिक बीमा योजना एवं क्षतिपूर्ति बीमा योजना स्कीम लागू की जाए। अधिक टैक्स (जीएसटी) इकट्ठा करने वाले प्रत्येक व्यापारी को सरकार द्वारा जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाए।
सभी सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी एवं महान दानवीर भामाशाह की जीवनी लागू की जाएI आगामी विधानसभा चुनावों में अग्रवाल समाज को जनसंख्या के आधार पर उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए। व्यापारियों को राजस्व इकट्ठा करने में रूचि पैदा करने हेतु, व्यापारियों पर लागू विभिन्न एक्ट एवं नियमों में सुधारीकरण व सरलीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ सम्पूर्ण अग्रवाल समाज में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा श्री गोयल ने आह्वान किया कि 23 जुलाई को सभी अग्र बंधु, महिलाएं, युवा बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें और समाज की ताकत का अहसास कराएं।
अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुंदरदास अग्रवाल ने बताया कि हमारी युवा एवं महिला इकाई द्वारा घर-घर जा कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार धूम-धाम से किया जा रहा हैं। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने सभी का आभार प्रकट किया । साथ ही विश्वास दिलाया कि गुरुग्राम से बड़ी संख्या में अग्रबंधु इस आयोजन मे हिस्सा लेंगे। जिला युवा सम्मेलन की ओर से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया का पटका पहनाकर सम्मान किया गया एवम बधाई दी गई।
इस अवसर पर अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुंदर दास अग्रवाल वैश्य समाज सेक्टर 4 एवम 7 के प्रधान विजय अग्रवाल महासचिव नरेश चंद गुप्ता, युवा अग्रवाल सम्मेलन क़े गुरुग्राम जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल, महामंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोरभ अग्रवाल, हेमंत गुप्ता, बी एल अग्रवाल, प्रिंस मंगला, रवि अग्रवाल, सचिन मित्तल, डा एम एस गर्ग, मोहित बिंदल, नीरज अग्रवाल, कपिल, नीरज बंसल, गिरीश सिंगला, पंकज गुप्ता, मोहित जिंदल, संदीप बंसल, अरविंद कुमार, चेतन गुप्ता, हरिमोहन अग्रवाल, संजय सिंगला, विजय गोयल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments