डॉ. अरमान राज़ आदित्य की शिष्या ने गायकी में पूरे भारत में टॉप पंद्रह में जगह पाकर किया शहर का नाम रोशन

 बिलीवर ग्लोबल द्वारा संचालित संगीत संस्थान से डॉ. अरमान राज़ आदित्य की शिष्या ने गायकी में पूरे भारत में टॉप पंद्रह में जगह पाकर किया शहर का नाम रोशन



गंगापुर सिटी। संगीत एक ऐसा क्षेत्र है जहां अद्वितीय योग्यता, समर्पण और उत्कृष्टता के माध्यम से मनोहारी कला का प्रदर्शन एवं उसकी प्रशंसा की जाती है। भारतीय संगीत की विविधता और महानता के बीच यह उदाहरण प्रस्तुत करता है कि डॉ. अरमान राज़ आदित्य की शिष्या ज्योति शर्मा ने पूरे भारत में शीर्ष 15 गायकों में चौथा स्थान प्राप्त करके अपने शहर का नाम रोशन किया है। मशहूर टीवी चैनल 9एक्सएम के शो इंडियाज़ बेस्ट सिंगर के ऑडिशन और बाक़ी राउंड्स को पास करने के बाद ज्योति अपनी मधुर आवाज़ के दम पर शो के फाइनल में पहुँच चुकी हैं। जयपुर में ऑडिशन देने के बाद अगले राउंड्स के लिये दिल्ली और मुम्बई बुलाया गया जहां अपने टैलेंट के दम पर वो फाइनल में पहुँच गयीं। शो के जज मशहूर गायक अमन त्रिखा जो कि बहुत सी फ़िल्मों जैसे प्रेम रतन धन पायो, खिलाड़ी 786, ढिशूम, किक आदि में हिट गीत गा चुके हैं। फाइनल में सिलेक्शन होने के बाद अपने गुरु डॉ. अरमान राज़ आदित्य का धन्यवाद करते हुए ज्योति शर्मा का कहना है कि ये उनकी कठिन तपस्या का फल है। इस संस्थान से पहले भी कई विद्यार्थी कलाकार बनकर बड़े मंचों पर जा चुके हैं। ज्योति का कहना है कि संस्थान से विद्यार्थियों के बड़े मंचों पर चयनित होने की इस श्रृंखला का हिस्सा बनने पर और डॉ. अरमान राज़ आदित्य के सानिध्य में संगीत सीखने पर उन्हें गौरवान्वित महसूस हो रहा है। उनका कहना है कि पारिवारिक जीवन के साथ कार्मिक जीवन और फिर संगीत और रियाज़ करने के लिए व्यस्तता और भागदौड़ तो हुई परंतु कुछ कर गुज़रने की ज़िद्द ठान लो तो सब कुछ अपने आप व्यवस्थित हो ही जाता है।

ग़ौरतलब है कि ज्योति पेशे से एसबीआई बैंक की कर्मचारी हैं जो की वर्तमान में स्थानीय शाखा गंगापुर सिटी में ही पदस्थापित हैं। वे फ़िलहाल राजस्थान के जयपुर आइडल शो में भी सेलेक्ट हो चुकी हैं और आगे उनका इंडियाज़ गॉट टैलेंट में जाने का लक्ष्य है।

Post a Comment

0 Comments