नेत्र, मानव को एक ईश्वरीय देन है : तिलक राज बंगा


           

गुरुग्राम :प्रेस विज्ञप्ति बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ भाजपा गुरुग्राम ने सेंटर फ़ॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पीटल के सहयोग से आज रविवार 16 जुलाई 2023 को येलौ बूट्स प्ले स्कूल, कटारिया मार्केट, सेक्टर 7 गुरुग्राम में नेत्र जॉंच शिविर का आयोजन किया। शिविर में सेक्टर 7 के निवासियों, सुरक्षा कर्मियों और अन्य कई ज़रूरतमंद नागरिकों ने नेत्र सम्बंधित जॉंच मुफ़्त कराई। 



बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ गुरुग्राम के ज़िला संयोजक श्री अमर झा जी ने बताया कि जिन लोगों को विशेष जॉंच और चिकित्सा की आवश्यकता है, उन्हें सेंटर फ़ॉर साइट अस्पताल में जाकर मुफ़्त जॉंच करवाने हेतु कूपन भी वितरण किये गये हैं। 

शिविर में भाग लेने हेतु लोगों में काफ़ी उत्साह देखा गया और क़रीब पचास से अधिक लोगों ने मुफ़्त जॉंच का लाभ उठाया। 


शिविर के आयोजन में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक श्री अमर झा के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य श्री गौरव मक्कड़, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सदस्य श्री तिलक राज ने अपना सराहनीय सहयोग दिया। सेक्टर 7 RWA की ओर से श्री राजीव आर्य, श्री नन्द लाल, श्री रवि कुमार, श्री ओपी कुकरेजा, श्री कृष्ण ग्रोवर, श्री नवीन गुगलानी एवं श्री अशोक बत्रा जी ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 


ज़िला संयोजक श्री अमर झा ने सेंटर फ़ॉर साइट को शिविर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं RWA पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments