हर्ष शर्मा एडवोकेट ने 10व100रुपये के स्टाम्प स्वंय डाऊनलोड करने की मांग स्टाम्प व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल से की

 

बागपत:- खेकड़ा नगर से बहुचर्चित शख्शियत हर्ष शर्मा एडवोकेट ने 10व100₹के स्टाम्प स्वंय डाऊनलोड करने की मांग  उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल से की।गौरतलब है कि अधिवक्ता हर्ष शर्मा जनता के लिए इस जनहित मुद्दे के लिए पिछले 5 वर्षों से मेहनत व प्रयासरत है।पिछले वर्ष इस विषय पर आधी अधूरी सफलता प्राप्त हो गई थी किंतु वेंडर के आगे सरकार कमजोर पड़ गई।पिछले वर्ष छोटे स्टाम्प ऑनलाइन तो मिलने शुरू हुए लेकिन केवल वेंडर के यहाँ ही मिल सके जिससे भ्रष्टाचार और10 रुपये की अवैध वसूली पर अंकुश नही लग सका।

उन्होंने ट्वीट के माध्यम के बाद अब राज्यमंत्री को ईमेल कर इस समस्या से अवगत कराया है ।




Post a Comment

0 Comments