सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प में सस्टेनेबिलिटी पर्यावरण संरक्षण सॉल्यूशन बच्चो को उपयोगिता बताई गई : रिया राव

सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प में सस्टेनेबिलिटी पर्यावरण संरक्षण सॉल्यूशन बच्चो को उपयोगिता बताई गई : रिया राव ब्रांड एंबेसडर मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा मिलेनियम सिटी में भव्य स्कूल के बच्चो संग यादगार दिन रहा जीवन का हर पल हर दिन ऐतिहासिक महत्व भी रखता है पर आज का दिन

आदिवासी दिवस 09/अगस्त,

अगस्ता क्रांति दिवस 09/अगस्त,



मूल रूप से सभी शत् शत् कोटि कोटि प्रणाम किया गया , सच्ची भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई इंटरनेशनल डीपीएस स्कूल सेक्टर 5 गुरुग्राम हरियाणा 



द्वारा आज मां शीतला जी की पावन धरा पर बच्चो के संग मिलकर , मुख्य अतिथि नवीन गोयल जी पर्यावरण संरक्षण प्रमुख हरियाणा सरकार एवं डीपी गोयल जी कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक और उनकी पुरी टीम द्वारा वृक्षा रोपण किया गया, सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प बताए जैसे मिट्टी से बने सामान के फायदे और सै नो टू प्लास्टिक के विकल्प में सस्टेनेबिलिटी जुट बैग और कपड़े से बने बैग को उपयोग करे ,  जूट बैग बेहद पर्यावरण के अनुकूल हैं, क्योंकि वे किसी भी सिंथेटिक उत्पादन प्रक्रिया का उपयोग करके नहीं बनाए जाते हैं जो वातावरण में जहरीली गैसों को छोड़ते हैं। लोगो के साथ ये जूट बैग बहुत लोकप्रिय हैं क्योंकि ये पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल हैं।



मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला और ब्रांड एंबेसडर रिया यादव और ए फाउंडेशन ट्रस्ट टीम द्वारा मां सरस्वती जी की मूर्ति स्थापना की गई और जागो और पर्यावरण के रक्षक बनने का जन संदेश और सस्टेनेबल एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स लॉन्च भी क्या गया और बच्चो और अध्यापकों को भी उसकी उपज्योगिता से राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिमेदारी बताई ....



स्कूल चेयरमैन सर उनकी मैनेजमेंट टीम और प्रिंसिपल उषा यादव जी द्वारा हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को और रिया राव को सम्मानित किया और उनकी राष्ट्र मुहिम को की कुम्हार परिवारों और मिट्टी के सामान और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर निस्वार्थ कार्य को पुरा साथ देने का मनोबल बढ़ाया , जन-जन तक संदेश पहुंचाना है, पर्यावरण को बचाना है।

Post a Comment

0 Comments