टाटा ने उतारे तीन जाबांज
सी एन जी के बाजार में नयी क्रांति का आगाज।
गुरुग्राम: आर्या टाटा के शोरूम में भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने आज अपने तीन जाबांजो को मार्किट में उतारा है जिसे भारत की पहली ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। सी एन जी गाड़ियों की लॉन्चिंग गुडगाँव के बीजेपी अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने गाड़ियों को उनवेल करा जिसके साथ टाटा मोटर्स के कर्ता श्री शंकर दत्ता और एरिया सेल्स प्रबंधन श्री सिद्धार्थ वर्मा मौजूद थे। श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने बताया की टाटा मोटर्स के गाड़ियों की डिमांड हमेशा से ही रही है और सी एन जी गाड़ियों की वजह से अब ये और बढ़ जायेगा।
कार को 6.94 लाख रुपए के शुरुवाती (आल इंडिया एक्स शोरूम प्राइस ) दाम पर लांच किया गया। टाटा मोटर्स ने इंडस्ट्री की पहली सी एन जी टेक्नोलॉजी विकसित की है। कंपनी की कार पंच , टिआगो एंड टैगोर आई सी एन जी में सामान रखने की जगह से कोई समझौता नहीं किया गया है। यह कार बेस्ट फीचर्स के साथ लैस होकर आती है, जिसमे उपभोक्तावो को प्रीमियम हैचबैक की लक्सुरि और पूरा आराम मिलना सुनिश्चित होता है।
टाटा की आई सी एन जी की तीनो गाड़ियों की आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें वौइस् असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर शामिल है। युवा कार के खरीदारों के लिए सी एन जी को कूल विकल्प को अपनाते हुए कंपनी ने ओ ऍम जी इट्स सी एन जी (हाइपर लिंक ) अभियान लांच लिया है । कंपनी के इस कम्पैन में पंच , टिआगो और टैगोर आई सी एन जी की ख़ूबीयों के बारे में उप्भोक्तावो को बताया गया है।
टाटा मोटर्स के क्षेत्रिये प्रबंधन कर्ता श्री शंकर दत्ता ने लांच के अवसर पर कहा , ज़्यदातर उपभोक्ता अब वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तलाश कर रहे है। इसके साथ ही वह ऐसी कार चाहते है जो ईंधन की खपत में किफायती हो और इसके साथ ही उसे चलाने से प्रदुषण भी नहीं हो। एक ईंधन के तौर पर सी एन जी की बड़े पैमाने पर उपलब्धा और सी एन जी तक लोगो की पहुँच से अब इसे काफी संख्या में उपभोक्ता अपनाने लगे है।
एरिया सेल्स प्रबंधन श्री सिद्धार्थ वर्मा ने कहा की ओलट्रोज़ सी एन जी की लॉन्चिंग उप्भोक्तावो की जरुरत की गहन समझ और हमारी इंजीनियरिंग प्रतिभा का परिराम है । ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स के साथ हम निजी उपयोग के लिए गाड़िया खरीदने वाले बहुत से लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे है की वह सी एन जी गाड़ियों के लिए हमारी कंपनी की कारों को खरीदने में गंभीरता से विचार करें। हमारी मल्टी पावर ट्रैन स्ट्रेटेजी के साथ ओलट्रोज़ पोर्टफोलियो में पेट्रोल, डीजल आई टर्बो और आई सी एन जी की बहुत सी गाड़िया शामिल है।
आर्या टाटा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम सबलोक ने बताया आर्या टाटा हमेशा से अपने कस्टमर्स को अच्छी से अच्छी एवं बेहतर से बेहतर सुबिधा देने के लिए आगे रहता है।
आर्या टाटा मोटर्स के वी.पी. सेल्स हरीश कक्कड़ ने बताया की वाहनों की बुकिंग आनी शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया की ये सुबिधा टाटा मोटर्स ने अपने कुछ चुनिंदा डीलर्स को ही दी है जिसमे से आर्या टाटा एक है। आज आर्या टाटा के किसी भी शोरूम । पर जाकर इस सुबिधा का लाभ उठा सकते है। यह सुबिधा आपको सेक्टर -14 , सेक्टर-18, गोल्फ कोर्स, कनाट प्लेस और दरियागंज शोरूम पर अवेलेबल होगी।
0 Comments