संतोष श्रीपाल शर्मा ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित



 गुरुग्राम:आज सूर्य विहार माता मंदिर में श्रीमती कमला शर्मा ने अपनी पुत्रवधू के जन्मदिन पर कीर्तन करवाया जिसमें काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया इस कीर्तन में महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा मुख्य रूप से शामिल रही और बेटी पुत्रवधू को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं आशीर्वाद व मोमेंटो  देकर सम्मानित किया संतोष शर्मा ने कहा हम सभी को कमला बहन की तरह सकारात्मक व अच्छी सोच रखनी चाहिए बहू को भी अपने बेटा बेटी के समान लाड प्यार से रखना चाहिए उसको पूरा मान सम्मान देना चाहिए और जो पिता के घर बेटी से बहू बनकर आई है उसने भी अपने जन्म देने वाले मात पिता से बढ़कर अपने सास व ससुर को मां-बाप व भगवान समझकर मान सम्मान करना चाहिए और अपने परिवार मैं प्यार मोहब्बत के साथ रहकर बड़ों का सम्मान करते हुए अपने खानदान की रीति रिवाज का पालन करते हुए परिवार को संजोकर रखना चाहिए जिस घर में ऐसा माहौल होगा वह घर अपने आप में भगवान का मंदिर होगा और स्वर्ग के समान होगा जिंदगी जीने में आनंद आएगा एक दिन सास भी कभी बहू थी और बहू भी सास बनेगी यह अपने समाज का नियम है इस बात का महिलाओं ने विशेष ध्यान रखना चाहिए कीर्तन में  संतोष शर्मा कमला पिंकी पूनम चक्रवर्ती सुनीता सुशीला ओमकारी पुष्पा रेखा बेबी सुमित्रा आदि शामिल रही

Post a Comment

0 Comments