अर्बन स्टेट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 4 व 7 गुरुग्राम की तरफ से कम्युनिटी सेंटर में हरियाली तीज के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया जो की 13 अगस्त से लगातार चलता रहा जिसमें महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी रही और सांस्कृतिक कार्यक्रम व झूले वगैरह सभी तरह के कार्यक्रम एसोसिएशन ने उपलब्ध करवाएं और साथ में भंडारा भी किया गया जोकि सामाजिक तौर से संगठन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया और इसी के साथ सीनियर सिटीजन समाजसेवी व पार्टिसिपेट करने वाली महिलाओं को वरिष्ठ नागरिकों और समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया
इसी कड़ी में कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद गुरुग्राम व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष समाजसेवी श्रीपाल शर्मा को भी URWA के अध्यक्ष धर्म सागर व उनकी टीम की तरफ से मनोज भारद्वाज नवीन गोयल हरविंद कोहली प्रमोद शर्मा आदि वरिष्ठ लोगों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया समाजसेवी श्रीपाल शर्मा ने कहा इसके लिए मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझता हूं और आप सभी का वआयोजक कमेटी का धन्यवाद करता हूं जो इतनी मेहनत के साथ कई दिनों तक लगातार प्रोग्राम चलाया यह कोई आसान काम नहीं है श्रीपाल शर्मा ने बताया कि भाई प्रमोद जो की URWA के महासचिव है यह यूथ सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन के तरफ से भी कई सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाते रहते हैं चाहे मेडिकल कैंप हो ब्लड कैंप हो पौधारोपण हो दशहरा मेला हो समय-समय पर ऐसे आयोजन करना आम जनता की भलाई के लिए उनकी नेचर बन गई है टीम में मुख्य तौर पर प्रधान धर्म सागर प्रमोद शर्मा जे एन यादव मनोज भारद्वाज सुनील यादव आर पी शर्मा धीरज सेठी एसएस दहिया आर के शर्मा आदि काफी लोग शामिल रहे
0 Comments