गुरुग्राम:ब्यूरों रिपोर्ट
कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन व शहीद यादगार मंच केअध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि बिजली के अघोषित कट से लोग परेशान है एक तरफ तो भयंकर गर्मी हो रखी है और दूसरी तरफ बिजली के मेंटेनेंस चलते रहते हैं जिसकी वजह से लाइट कट होती रहती है लक्ष्मण विहार में सारा दिन लाइट नहीं आई और कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कई कई घंटे का कट लग जाता है क्योंकि में पावर की कमी है
इस समस्या को लेकर उधमी कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सलूशन नहीं हुआ अभी कादीपुर इंडस्ट्री एरिया के उधमी समय लेकर के श्री पीके अग्रवाल जी से मिलकर बात करेंगे और इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी उद्यमी बिजली मंत्री व मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे और 1 अक्टूबर से जनरेटर न चलाने के आदेश है और बिजली का ऐसा ही हाल रहा तो सब कुछ चौपट हो जाएगा इसलिए बिजली डिपार्टमेंट से आग्रह है कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए
0 Comments