श्रेय भारत फाउंडेशन में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चे, अभिभावकों, श्रेय भारत फाउंडेशन के सदस्यों और मोहल्ले के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। देशभक्ति गीतों पर स्कूल के बच्चों ने अपनी - अपनी प्रस्तुति दिए और कुछ बच्चों ने देशभक्ति के गीत भी गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यशवंत शेखावत गुरुग्राम जिला महामंत्री विश्व हिंदू परिषद व डॉक्टर गगनदीप सिंह चौहान अध्यक्ष आरोग्य हॉस्पिटल और उनकी टीम ने झंडा रोहण किया। श्री यशवंत शेखावत जी ने बच्चों के प्रस्तुति से गदगद होकर बच्चों को आशीर्वचन दिए और बोले कि बच्चों ने कितनी अच्छी प्रस्तुति दिए कि यह देश नहीं झुकने दूंगा। डॉक्टर गगनदीप चौहान जी ने बताया कि श्रेय भारत फाऊंडेशन बच्चों को बिल्कुल मुफ्त शिक्षा देती है साथ ही साथ ड्रेस, किताब, कॉपी व अन्य चीज भी बिल्कुल फ्री देती है।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा जी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों और अभिभावकों से आह्वान किया कि आप बच्चों को पढ़ने में भरपूर सहयोग करें। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष गुलाब शर्मा, संस्था की अध्यापिका आरती यादव, संदीप कुमार, दुष्यंत चौहान, श्रेय शर्मा, विनीत कुमार, मोहल्ले के गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक उपस्थित रहें।
0 Comments