गुरुग्राम में आज कानून-व्यवस्था व शान्ति कायम रही।
गुरुग्रामः 02 अगस्त 2023
गुरुग्राम जिला में आज kiosks/कबाङे की दुकान आदि में आगजनी/तोङफोङ की 03 मामूली घटनाओं को छोङकर शान्ति बनी रही। जिला गुरुग्राम में अब तक कुल 18 अभियोग अंकित किए जा चुके है तथा 50 से भी अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गुरुग्राम में विभिन्न चिन्हित संदिग्ध स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अमन, शान्ति, कानून-व्यवस्था व समन्वय सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किए जा रहे है तथा गणमान्य व्यक्तियों, पीस-कमेटी के सदस्यों के साथ शान्ति बनाए रखने व प्रशासन का सहयोग करने बारे मिटिंग की गई।
गुरुग्राम पुलिस आप सभी से अनुरोध व अपील करती है कि सोशल मिडिया व अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी प्रकार की अमर्यादित भाषा, वीडियो, फोटो, अभिलेख, गलत अफवाह या कोई गलत टिप्पणी वाली पोस्ट ना डाले, जिससे धार्मिक-सौहार्द, व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म/संप्रदाय की भावनाएं आहत हो और अशांति फैले।
पुलिस सहायता हेतु कोई भी आवश्यकता पङने पर डायल-112 पर डायल करके पुलिस सहायता प्राप्त कर सकता है। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा/सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
0 Comments