चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित तीन माह से चल रहे ब्यूटीशियन व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर पर एक राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर गांव रामनगर में चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित तीन माह से चल रहे ब्यूटीशियन व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर पर एक राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता का उदघाटन ग्राम प्रधान शेरगिरी व ट्रस्ट चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने फीता काटकर किया ।

राखी बनाओ प्रतियोगिता में शिवानी व स्वीटी ने पहला, हिमांशी व वाणी ने दूसरा और सीमा व आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

बालिकाओं ने बहुत सुंदर सुंदर राखी बनाई और अपनी हस्तकला से सबको आकर्षित भी किया ।

ग्राम प्रधान शेरगिरी ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर अगर मिल जाए तो वह किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए तैयार रहती हैं ऐसी सुंदर-सुंदर राखीयों को देखकर मुझे लगता है कि हमारे गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है सिर्फ उन्हें निखारने की ।

ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने कहा कि संस्था के द्वारा अलग-अलग प्रतिभाओं को निखारने के कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे है और आगे भी इसी तरह चलते रहेंगे ताकि क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभा को बाहर निकाला जा सके ।

प्रशिक्षिका प्रभारी टीना चौधरी ने सभी बेटियो को अच्छी अच्छी राखी बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती है इसलिए बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और उनको उनके सपने पूरे करने के लिए परिवार को भी पूरा सहयोग करना चाहिए ।

प्रशिक्षिका मोनिका प्रजापत ने भी सभी बालिकाओं की सराहना की ।

प्रतियोगिता कार्यक्रम में पायल शर्मा, शिवानी, स्वीटी, हिमांशी शर्मा, वाणी, काजल देवी, सलोनी, सानिया, तनु शर्मा, आकांशा, सीमा देवी, वर्षा गोस्वामी व प्रियांशी आदि उपस्थित रहे ।








Post a Comment

0 Comments