खेकड़ा की रेणुका पँवार के चटक मटक गाने ने वन बिलियन व्यूज पार किए

 खेकड़ा की बेटी हरयाणवी सिंगर छोटी बहन रेणुका पँवार का एक और गाना चटक-मटक वन-बिलियन वीवस के पार पहुंच गया है इसी के साथ रेणुका पँवार ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जो अब से पहले कोई नहीं कर पाया रेणुका पँवार का गाया "बावन गज का दामन " पहले ही वन बीलियन वीवस हासिल कर चुका है और अब चटक-मटक ने भी ये मुकाम हासिल कर लिया इसी के साथ रेणुका पँवार के दो गाने वन बीलियन वीवस हासिल कर चुके है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है! रेणुका इस उपलब्धि के लिये अपने परिवार ओर शुभचिंतको का प्यार ओर आशीर्वाद बताती है! रेणुका पँवार की इस उपलब्धि पर कस्बे के लोगों में ख़ुशी का माहौल है! छोटी बहन की इस उपलब्धि पर उसे बहुत बहुत शुभकामनायें 

 Renuka Panwar




Post a Comment

0 Comments