अनीश त्यागी को मिली हल्काध्यक्ष की जिम्मेदारी



गुरुग्राम, 23 अगस्त। हाल ही में हरियाणा में गठबंधन सरकार के सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने प्रदेशभर के विभिन्न युवा हल्काध्यक्षों की सूची युवा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने जारी की है जिसमे गुरुग्राम हल्के से युवा नेता अनीश त्यागी को गुरुग्राम की जिम्मेदारी दी गयी। माना जा रहा है कि वर्षो से पार्टी संगठन में ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अनीश विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। 



अपनी इस संगठनात्मक नियुक्ति के लिए त्यागी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व, जिला संगठन व युवा जिला अध्यक्ष सज्जन दौलताबाद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पार्टी की विचारधारा से अवगत करा ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को खासकर युवाओं तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।



1) जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा जारी युवा हल्काध्यक्षों की सूची।

2) प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलते युवा हल्काध्यक्ष अनीश त्यागी। 

Post a Comment

0 Comments